Type Here to Get Search Results !

सरकार मनरेगा कानून में संशोधन कर उसे बंद करने का प्रयास कर रही है- मुस्ताक खान



पीसीसी सचिव मुस्ताक खान ने सिरसला व लोहसना में किया मनरेगा श्रमिकों से संवाद 
 
 चूरूः विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरसला व लोहसना पंचायत में शुक्रवार को मनरेगा के तहत चल रहे कार्य क्षेत्र पर पीसीसी सचिव मुस्ताक खान ने मनरेगा श्रमिकों से संवाद किया। इस अवसर पर मुस्ताक खान ने कहा कि सरकार मनरेगा कानून में संशोधन कर उसे बंद करने का प्रयास कर रही है, वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का मानदेय चार सौ रुपए से अधिक होना चाहिए और सरकार को श्रमिकों के लिये अल्पाहार की व्यवस्था शुरू करनी चाहिये। पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास सहारण ने कहा कि ग्रामीणों की उपस्थिति को किसी भी सूरत में डिजिटाइजेशन करना स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम बिजारणियां, पार्षद अंजनी शर्मा, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, पंचायती राज तहसील अध्यक्ष सुरेश फोगावट, कांग्रेस नेता बनवारी भाकर, छात्र नेता फरमान खान, रणजीत सहारण, रामलाल फोगावट, फूलाराम फोगावट, प्रवीण मुहाल, याकूब मनियार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ