Type Here to Get Search Results !

आओ इस बार संक्रांति पर गोपाल के गोवंश जो सड़को पर घूम रहे बेसहारा, ओर लाचार उनकी सेवा करे।

सभी से विन्रम अनुरोध मकर संक्रांति आने वाली है मकर संक्रांति एक दान पुण्य का पर्व माना जाता है हम सनातनी इस पर्व पर खूब बढ़ चढ़ कर दान पुण्य करते है अच्छी बात करना भी चाहिए लेकिन मेरी निजी राय है समझ आए तो ठीक वरना आप की इच्छा है सभी दान पुण्य के नाम पर किसी को भी नगद ना दे, आप गाय नंदी को चारा, गुड़, लड़ू, जलेबी,चरी,ग्वार, मेथी, तिल, दलिया, रोटी, घेवर,ब्रेड,बिस्कुट आदि खिलाते हो तो गोशाला में ना जाकर अपने आस पास के इलाके में सड़को पर घूम रहे बेसहारा, ओर कई छोटे छोटे बसेरे बने हुवे है गोवंश के उनकी पूर्ति करे उनकी आत्मा तृप्त करे आप को बहुत पुण्य और यश की प्राप्ति होगी एक बार कर के जरूर देखना क्यों कि ये सड़कों पर घूम रहे बेसहारा जीते जागते ईश्वर से कम नहीं है आप को बहुत प्रसन्नता मिलेगी क्यों कि गोशाला में तो सरकार भी पैसे देती है प्रवासी भी खूब पैसा भेजते है उन गोशाला की गायों को आप के दान की जरूरत नहीं जरूरत है भूखे गोवंशो को जो लाचार है क्यों कि ये गाय नहीं तो डेकोरेशन की शौखिन है ना ही जादूगर देखने की शौकीन है ना ही प्रतियोगिता की शौकीन है ना ही 56 भोग की शौकीन है ना ही ac रुम कि शौकीन है ना ही बड़े बड़े भवनों की शौकीन है ना ही पके फर्श की शौकीन है ना ही भजनों की शौकीन है ना ही फोटो की शौकीन है ना ही साफा, दुपट्टा,माला,मोमेंटो की शौकीन है ना से ही बड़े बड़े अधिकारियों और भामाशाहों की शौकीन है कृपया इन बेजुबान ओर बेसहारा का एक बार सहारा बनकर देखिए ईश्वर आप का सहारा ना बन जाए तो बताना ये ज्ञान नहीं दे रहा हु अपनी निजी राय बता रहा हु आप की इच्छा है आप माने या ना माने लेकिन आप को ये अवसर मिल रहा है इस कलयुग में ईश्वर से सीधे मिलन का जय गौ माता की जय अग्रसेन महाराज की।👏


[आप को जान कर बहुत प्रसन्नता होगी कि झुंझुनू का एक गोरक्षा दल 4646 जो हर महीने लगभग 30 हजार की दवा प्रयोग में लेते है बेसहारा गोवंशो की सेवा में जिसका खर्चा आपस में ही मिल बाट ते है और कोई अपनी खुशी से कुछ करता है तो उस व्यक्ति को पशु मेडिकल का स्कैनर भेज देते है वो सीधा मेडिकल स्टोर वाले के पास जाता है और ये लोग दवा लेते रहते है एक ऐसी भी सेवा करते है भाई धीरज ओर उनकी टीम👏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ