Type Here to Get Search Results !

चूरू राजकीय आईटीआई में राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी आयोजित



 
चूरू, । जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आईटीआई में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान तथा प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, जोधपुर के निर्देशानुसार "राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी" आयोजित की जा रही है।
उप निदेशक नेहा सैनी ने बताया कि प्रदर्शनी 19 जनवरी, 2026 तक आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में लोकशक्ति विद्यापीठ, चूरू एवं पीएमश्री राउमावि खण्डवा आदि क्षेत्रीय स्कूलों के 08 से 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में जागरूकता हेतु हमारी प्रशिक्षण संस्थान में भ्रमण करवाया गया एवं तकनीकी शिक्षा में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वॉलीबॉल, रस्सा—कस्सी, बैडमिन्टन, कैरम एवं चैस इत्यादि खेल शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ