Type Here to Get Search Results !

पंच विप्रों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हनुमत रुद्राभिषेक सम्पन्न



 श्री चौकवाले बालाजी मंदिर का द्वादश वार्षिकोत्सव

चूरू, । श्री चौकवाले बालाजी मंदिर रतनगढ़ के द्वादश वार्षिकोत्सव पर चल रहे दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन प्रथम सत्र में हनुमत रुद्राभिषेक किया गया। पं सुरेश शर्मा के आचार्यत्व में पञ्च विप्रों ने मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी, शिवजी और महालक्ष्मी जी का अभिषेक सम्पन्न करवाया। मंदिर पुजारी पं घनश्याम शर्मा ने बताया कि प्रथम दिवस प्रारंभ हुआ रामचरित मानस पाठ दूसरे दिन प्रातः संपूर्ण होने के बाद रुद्राभिषेक प्रारंभ हुआ। पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया के सान्निध्य में शुरू हुए इस अनुष्ठान में राहुल व्यास और मोनिका व्यास दंपत्ति ने देवी देवताओं का आह्वान करते हुए विधि विधानपूर्वक अभिषेक किया। आयोजक व्यास परिवार की ओर से महेश व्यास, प्रदीप व्यास, कुणाल व्यास, सुमन, श्रीकांत, नवीन, दीक्षा, विनीता भाटी, लक्षिता, प्रवीण मीनाक्षी, रौनक, लक्ष्य, सक्षम, पूर्णा व्यास आदि ने भगवान् का अभिषेक किया। इस अवसर पर मनोज जोशी, राजीव उपाध्याय, रामनारायण व्यास, अरुण रामगढ़िया, नीलमणि नौहाल, प्रकाश चौधरी, भगवान सिंह, राजेश महर्षि, मदन पारीक आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ