Type Here to Get Search Results !

शहीद भगतसिंह महाविद्यालय के छात्र ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड,




छात्र इरफान ने नावां का नाम किया रोशन, 

नावां सिटी (मनोज गंगवाल) उपखंड मुख्यालय के नावा चौराहा के पास स्थित शहीद भगतसिंह महाविद्यालय के छात्र मोहम्मद इरफान ने महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा आयोजित अन्तर– महाविद्यालय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इरफान के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने महाविद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे कस्बे का नाम रोशन किया है । प्रतियोगिता से विजेता बनकर लौटे इरफान का महाविद्यालय में उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. प्रार्ची शर्मा, प्रबंधन समिति सचिव अनूप कुमार और कोषाध्यक्ष राजेश गौड़ ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। सभी ने इरफान की उपलब्धि को मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। इरफान की इस उपलब्धि से विद्यार्थियों और क्षेत्र के युवाओं में भी उत्साह का संचार हुआ है। महाविद्यालय परिवार ने उम्मीद जताई कि वह भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी तरह अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ