रतननगर 9 जनवरी। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देषानुसार रतननगर नगर पालिका सुश्री संजू खोड़ के द्वारा गठित टीम ने रतननगर के मुख्य बाजारों में मांझा विक्रेताओं के यहां कार्रवाई करते हुए चायनीज, धातु निर्मित मांझा की चरखियां व रोल जप्त कर उन्हें जलाकर नष्ट किया गया। अधिषाषी अधिकारी संजू खोड़ ने बताया कि जिले भर में धातु निर्मित एवं प्रतिबंधित मांझे की बिक्री एवं भण्डारण पर प्रतिबंध लगा हुआ हैं। जो भी व्यापारी इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देषानुसार 14 जनवरी मकर सक्रंाति के दिन मकर सक्रांति पर्व पर पतंगबाजी में घायल पक्षियों को संरक्षण एंव चिकित्सा प्रदान करने के लिए रतननगर नगर पालिका क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक आवष्यकतानुसार चिकित्सा षिविर आयोजित किया जायेगा। जो कि रतननगर में प्रथम श्रेणी पषु चिकित्सालय में आयोजित किया जायेगा। यदि किसी भी नागरिक के पास किसी पक्षी के घायल होने आदि की सूचना मिले तो वह इस चिकित्सा षिविर में सूचना दे सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ