Type Here to Get Search Results !

विद्यार्थियों की मांग पर 10 लाख के नए कार्यों की घोषणा,




मोर परिवार ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, 

विद्यालय में अब तक हो चुके हैं 1 करोड़ 25 लाख के विकास कार्य, 

नावा सिटी (मनोज गंगवाल)। भामाशाह मोर परिवार ने शनिवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों की मांग पर 10 लाख रुपये के अतिरिक्त नए विकास कार्यों की घोषणा करते हुए अत्यंत संवेदनशीलता का परिचय दिया। प्रधानाचार्य दीपक गौड ने बताया कि निरीक्षण के दौरान भामाशाह परिवार के कांता मोर, नीलम मोर, रमेशचंद्र मोर और गोपाल मोर ने बालक- बालिकाओं के लिए पृथक बनाए जा रहे शौचालय, यूरिनल व स्नानघर सहित अन्य उपयोगी कार्यों का अवलोकन किया। व्याख्याताओं उत्तम कुमार मेव और रामकिशोर बासिता ने भामाशाह परिवार को कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।

विद्यार्थियों की मांग पर तुरंत घोषणा :

एक संक्षिप्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विद्यालय के लिए स्वचालित चपाती मेकिंग मशीन, ऊपरी मंजिल पर यूरिनल्स तथा प्रार्थना स्थल पर विशाल पंखे की आवश्यकता बताई। बच्चों की यह मांग सुनकर मोर परिवार ने इसी सत्र में 10 लाख रुपये की लागत से इन सभी कार्यों को पूरा करवाने की घोषणा कर सभी को प्रेरित किया। भामाशाह रमेशचंद्र मोर के सहपाठी पंडित शिवदत्त शर्मा व दुर्गाप्रसाद बोहरा ने भी उनके उदार सेवा भाव की सराहना की।

सामाजिक संगठनों ने की भामाशाह परिवार की प्रशंसा :

कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वाति बंसल, सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम लड्ढा, मोनिका साबू, राधेश्याम अग्रवाल, किरण अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अल्पना अग्रवाल तथा कौशल्या छिपा ने मोर परिवार द्वारा विद्यालय की जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुसार किए जा रहे कार्यों को प्रेरणादायक बताया। व्याख्याता कविता शर्मा और सुशीला कुमावत ने विद्यार्थियों की मांग पर तुरंत 10 लाख रुपये स्वीकृत करने के लिए भामाशाह राजकुमार मोर और शालिनी मोर का आभार व्यक्त किया।

विद्यालय को मिला बड़ा योगदान – अब तक 1 करोड़ 25 लाख का कार्य :

प्रधानाचार्य दीपक कुमार गौड़ व उपप्रधानाचार्य महेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मोर परिवार द्वारा विद्यालय में अब तक 1 करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक के महत्वपूर्ण विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। आज की घोषणा उससे आगे विद्यालय के समग्र विकास को और गति देगी।

विद्यार्थियों में उत्साह, सेवा भावना भी जागृत :

छात्र शुभम कुमावत ने मोर परिवार के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थी राजकुमार मोर से प्रेरणा लेकर वे भी भविष्य में सक्षम होने पर विद्यालय की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। उनकी इस भावना की समाजसेवी रमेशचंद्र मोर ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला और अपनी मांग पूरी होने की खुशी में बच्चों ने भामाशाह मोर परिवार के साथ सेल्फी ली। यह आयोजन विद्यालय, समाज और दानवीरों के समन्वय का प्रेरक उदाहरण साबित हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ