Type Here to Get Search Results !

नेकी की दीवार से बह रही है मानवता की गर्माहट,



नावा सिटी में जनसहयोग से शुरू हुआ सेवा का महाअभियान, 

जरूरतमंदों के लिए बनेगा संबल, 

भामाशाह गोधा परिवार द्वारा जरूरतमंदों को 50 से अधिक नवीन कंबल वितरित, 

नावा सिटी (मनोज गंगवाल) मानवता, सहयोग और सामाजिक समर्पण की मिसाल पेश करते हुए नावा सोशल सर्विस सोसायटी, नावा स्टूडेंट क्लब व फ्रेंड्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नेकी की दीवार कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ आज सुबह 11:15 बजे हुआ। कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू हुआ यह जन–सहयोग आधारित अभियान 16 नवंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक चलेगा। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह ने बताया कि शहरवासी अपने पुराने लेकिन पूरी तरह उपयोग योग्य वस्त्र—पेंट-शर्ट, कुर्ता- पायजामा, सफारी, कोट, जैकेट, स्वेटर, सलवार-सूट, साड़ी, शॉल, कंबल, चादर, रजाई आदि—नेकी की दीवार पर छोड़कर सहयोग कर सकते हैं। वहीं जरूरतमंद लोग यहां से अपनी आवश्यकता अनुसार वस्त्र निःशुल्क ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज में परोपकार, संवेदना और मानवीय एकता का सुंदर संदेश देता है। शुभारंभ अवसर पर भामाशाह समाजसेवी शांतिलाल गोधा परिवार ने उदारता दिखाते हुए जरूरतमंदों को 50 से अधिक नए कंबल वितरित किए। मुख्य अतिथि के रूप में नवीन गोधा व मनीष गोधा ने सेवा भावना को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज उपाध्यक्ष मालचंद भार्गव ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि बाबूलाल दुबलदिया, राजकुमार माली (मारोठ), एडवोकेट सीताराम जांगिड़ रहे।
साथ ही कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व व्याख्याता मदनलाल पिपलोदा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक सीताराम प्रजापत, राष्ट्रीय नामदेव महिला मोर्चा पूर्व संयुक्त संगठन मंत्री उर्मिला टेलर, हरि प्रसाद जांगिड़ सहित कई गणमान्यजन मंचासीन रहे।
सामाजिक संगठनों की संयुक्त टीम ने मौके पर ही सैकड़ों जरूरतमंदों को पहनने योग्य वस्त्र वितरित किए। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएँ पूरी तरह चाक–चौबंद रखी गईं और सेवाभाव से ओत-प्रोत कार्यकर्ताओं ने अभियान को गति देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नावा सोशल सर्विस सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह, स्टूडेंट क्लब संरक्षक मोतीराम मारवाल, सचिव दशरथ सिंह राठौड़, संयोजक बाबूलाल बरवड़, फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष व समाजसेवी मनोज गंगवाल, नरेंद्र देव टेलर, लक्ष्मीकांत पारीक, मालचंद शर्मा, कालूराम माली, अर्जुन मुंडोतिया, सुनील कुमावत सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नेकी की दीवार जैसे अभियान न केवल जरूरतमंदों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में सद्भाव, सहयोग और मानवीय मूल्यों की नई रोशनी भी फैलाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ