जिला स्तरीय इज्तिमा में हजारों लोग करेंगे शिरकत।
बीदासर (महेश भोभरिया) कस्बे के ढढेरु रोड स्थित आदर्श कॉलोनी में मुस्लिम समुदाय के लोगों का तीन दिवसीय चूरू जिला स्तरीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन 26, 27 व 28 नंवबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम में जिलेभर से हजारों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार ढढेरू रोड़ स्थित अनलाई ताल के पास स्थित आदर्श कॉलोनी में 60 बिगा से भी अधिक भूमि पर इज्तेमा का विशाल पंडाल, विशेष मेहमानों और जमातों के ठहरने के लिए विशाल डोम, कार्यक्रम के संचालन के लिए ऑफिस, चाय, पानी और खाने की स्टालें, वजु खानें, शौचालय आदि की अस्थाई तौर पर व्यवस्थाएं जोर शोर से की जा रही है, व आने वाले आगंतुकों के लिए बिजली, पानी, चिकित्सा, खाना-पानी, यातायात और पार्किंग को लेकर विभिन्न कमेटियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में उलेमाओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के बताएं हुए तरीकों पर चलने और शरियत के मुताबिक जिंदगी गुजारने का पैगाम इज्तिमा में दिया जाएगा तथा दीन के लिए अल्लाह के रास्ते में तीन दिन या चार महीना निकालने का आह्वान भी किया जाएगा। इज्तिमा में दो दर्जन से अधिक जोड़ों का निकाह भी होगा। वहीं इज्तिमा का समापन अंतिम दिन 28 नंवबर को विशाल सामुहिक दुआ के बाद होगा। इज्तिमा की दुआ राजस्थान के अमीर हजरत मौलाना चिरागुदीन करवाऐंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर से चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ