Type Here to Get Search Results !

जिले के महाविद्यालयों में आयोजित हुए कलस्टर कैंप, एसआईआर—2026 के तहत ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने की दी जानकारी




चूरू, । जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार जिले के महाविद्यालयों में सोमवार को कलस्टर कैंपों का आयोजन किया गया तथा छात्र—छात्राओं को एसआईआर—2026 के तहत  ऑनलाइन   गणना प्रपत्र भरने की जानकारी दी गई।
सोमवार को चूरू जिला मुख्यालय पर राजकीय लोहिया महाविद्यालय में कलस्टर कैंप में विद्यार्थी, स्टाफ व परिवार सदस्यों को मिलाकर कुल 51 गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरे गए। कलस्टर कैंप में महाविद्यालय के डॉ सरोज हारित, डॉ धीरज सहित संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों को एसआईआर— 2026 के बारे में जानकारी दी तथा  ऑनलाइन   गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय में ईएलसी के तहत क्लस्टर कैंप में प्राचार्य चंपालाल वर्मा, ईएलसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार एवं प्रोग्रामर इंद्राज सिंह ने  ऑनलाइन   गणना प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण दिया।

इसी क्रम में जिले के राजगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्वीप एवं ईएलसी कार्यक्रम अन्तर्गत ईएलसी प्रभारी डॉ नवनीत धवन, व्याख्याता श्रीचंद जाट, रसपिन्द्र सिंह एवं पूजा यादव ने छात्राओं को ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने हेतु प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य डॉ रघुबीर सिंह ने छात्राओं को अपने आस — पड़ोस के परिवारों को एसआईआर—2026 के तहत ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने हेतु प्रोत्साहित करने की बात कही।
इसी प्रकार जिले की तारानगर स्थित कृषि महाविद्यालय, सिद्धमुख स्थ्तिा श्रीमती शकुंतला देवी राजकीय महाविद्यालय, चूरू स्थित इंडियन टीटी कॉलेज सहित महाविद्यालयों में एसआईआर—2026 के तहत  ऑनलाइन   गणना प्रपत्र भरने की जानकारी दी गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ