चूरू, । सांसद राहुल कस्वा के ट्रैक्टर एकता मार्च को लेकर चूरू जिले की सीमा को सील किया गया है। एनएच 52 पर जगह जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। होटल झंकार के पास कोतवाली पुलिस तैनात है। जहां पुलिस ने करीब चार दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों को जप्त कर रखा है। पुलिस ने मामले में करीब सौ लोगो को हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना और एसपीजी यादव दोनों अधिकारी मौके पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दोनों अधिकारी किसान नेताओं ओर कांग्रेस नेताओं से वार्ता करने के प्रयास कर रहे है। इसके अलाव एनएच 52 पर होटल सनवे के पास सोमवार सुबह से ही जल्दी किसान अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए। मगर वाहन पर भारी संख्या में पुलिस तैनात किया गया था पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर जपत कर लिए हैं। दूसरी ओर होटल झंकार के पास भी किसान पहुंचे थे। वाहन भी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों के ट्रैक्टरों को जपत कर लिया है। आईएस संबंध में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया की किसानों की बड़ी संख्या को देखते हुऎ पुलिस जापता तैनात किया गया है वहीं कांग्रेस नेता व किसानों से वार्ता के प्रयास लगातर किए जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राफीक मंडेलिया ने बताया कि सरकर किसानों के हितों पर कुठाराघात किया है।किसान सोमवार को शांतिपूर्वक ट्रैक्टर मार्च कर रहे थे। मगर इससे पहले ही पुलिस प्रशासन ने किसानों के ट्रैक्टरों को सीज़ कर दिया है। सांसद राहुल कसवा ट्रैक्टर मार्च लेकर राजगढ़ से आने थे। मगर इससे पहले ही पुलिस व प्रशासन ने रतनपुरा और दूधवाखारा में बड़ी संख्या में पुलिस जापाता लगा दिया है। वहां से किसानों को आगे नही आने दिया जा रहा। गौरतलब है की सांसद कस्वां ने किसानों के वर्ष 2021 के 500 करोड़ की बीमा क्लेम और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर मार्च कर रहे थे। धरने पर जिला कलक्टर सुराणा व एसपी जय यादव ने सांसद राहूल कस्वां सहित कांग्रेस विधायकों व कांग्रेस के पदाधिकारियों की मांगों पर वार्ता की। वार्ता के पश्चात सांसद राहूल कस्वां के नेतृत्व में 21 जनों के डेलीगेशन इस अवसर पर तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल, रतनगढ विधायक पुसाराम गोदारा, सादुलपुर पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया, पीसीसी उपाध्यक्ष रफीक मण्डेलिया, पूर्व विधायक कमला कस्वां, नोहर विधायक अमित चाचाण, भादरा पूर्व विधायक बलवान पुनिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इन्द्राज खीचड़, पूर्व कांग्रेस जिलाध्याक्ष भंवरलाल पुजारी, मूंदीताल पूर्व सरपंच राजकुमार, जमील चौहान, हेमन्त सिहाग, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सुनीता कपूरिया, हर्ष लांबा, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ