Type Here to Get Search Results !

पोक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे मुल्जिम को किया गिरफ्तार

पोक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहे मुल्जिम को किया गिरफ्तार

झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) विरेन्द्र शर्मा आरपीएस वृताधिकारी झुन्झुनूं शहर के सुपरविजन में  पवन कुमार चौबे पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू मय गठित टीम द्वारा पोक्सो एक्ट में फरार चल रहे आरोपी राहुल को गिरफतार किया गया ।

घटना विवरण : - परिवादीया ने राहुल पुत्र कृष्ण जाति वाल्मिकी निवासी बुडाना के खिलाफ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट प्रस्तुत की । जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया दौराने अनुसंधान थाना हाजा पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया । दिनांक 06-08-2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की राहुल वाल्मिकी और कुछ लड़के एक गाडी मे अफसाना जोहड में घूम रहे है । जिस पर उक्त गठित टीमे अफसाना जोहड पहुंची तो एक गाडी स्वीफट नं RJ 11 CA 1819 को मुल्जिम राहुल तेज गति से चलाता हुआ हाउसिंग बोर्ड की तरफ भगा , जिसकी गाडी अचानक पलटी खा गई । उक्त गाड़ी में राहुल वगैरा तीन लडके मिले जिनको 170 बीएनएसएस के तहत गिरफतार किया गया व दुर्घटनाग्रस्त गाडी को सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा किया गया ।

मुल्जिम राहुल ने पूछताछ करने पर पुलिस थाना सदर जिला चुरू से सोना एवं चांदी के आभूषण व 15000 रुपये चोरी एवं पुलिस थाना रतनगढ जिला चुरू से 1 मोटरसाईकिल चोरी करना कबूल किया है । आरोपी ने पुलिस थाना साहवा चुरू के एक पोक्सो के प्रकरण में वांछित होना बताया है । मुल्जिम राहुल को थाना हाजा के पोक्सो एक्ट के प्रकरण में वांछित होने पर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया । पूर्व का आपराधिक विवरण-

क्र.सं. एफआईआर संख्या / थाना  थाना  धारा  दर्ज दिनांक  वर्तमान स्थित

01  मुकदमा नम्बर 167/2023  बगड  379 भादस  08.07.2023  पेंडिग

न्यायालय

02  मुकदमा नम्बर 133/2021  साहवा चुरु 363,376 ( 2 ) ( एक्स ) , 384,343 भादस व 04.06.2021 5/6 पोक्सो एक्ट  पेंडिग

न्यायालय

टीम का विवरण : -

1.  पवन कुमार चौबे पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली

2.  धर्मपाल मुआ 2403 पुलिस थाना कोतवाली

3.  प्रवीण कानि 374 पुलिस थाना कोतवाली - विशेष भूमिका

4.  पुरुषोतम कानि 939 पुलिस थाना कोतवाली

5 सुशील कानि 227 पुलिस थाना कोतवाली

6. विजेन्द्र कानि 297 पुलिस थाना कोतवाली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ