Type Here to Get Search Results !

अमृत पर्यावरण महोत्सव ", "एक पेड़ मां के नाम ", " हरयालो राजस्थान " राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय

"अमृत पर्यावरण महोत्सव ", "एक पेड़ मां के नाम ", " हरयालो राजस्थान "           राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनू(चंद्रकांत बंका) आबूसर में अमृत पर्यावरण महोत्सव का आयोजन किया गया।  प्रधानाचार्य मोतीलाल आलडिया ने बताया कि इस अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम " व "हरियालो राजस्थान " कार्यक्रमो के अंतर्गत सभी स्टाफ सदस्यों ने एक एक पौधा अपने बैठक कक्ष में रखने हेतु गमलों में लगाकर उसकी रोज देखभाल हेतु शपथ ली। संस्थान के पर्यावरण प्रभारी रूड सिंह व दिनेश घासोलिया ने बताया कि संस्थान में विभिन्न वैरायटी जेसे गुलाब, क्रिशमेस ट्री, मोर पंख, अरेका पाम, अमेरिकन पाम, सन ऑफ इंडिया, आदि के लगभग 100 पौधो को गमलों में लगाया। इस अवसर पर संस्थान के दीपक कुमार, अनिल जांगिड़, सत्यप्रकाश ढाका, अशोक जांगिड़, विशाल पारीक, प्रियंका चौधरी, शैलजा चौधरी, अर्पित कुमारी, मौज सीगड़, रणजीत, यशपाल शर्मा, सुनील, नितेश, दिलीप, सुनिता देवी, सत्यवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ