Type Here to Get Search Results !

जिले में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हुआ ऐतिहासिक वृक्षारोपण

जिले में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत हुआ ऐतिहासिक वृक्षारोपण

जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के नेतृत्व में जिले में लगाए गए 3.55 लाख पौधे 

झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका) मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिले में किए जा रहे पौधोरापण अभियान के तहत बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम बीड़ झुंझुनू के लवकुश वाटिका में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण देश एवं प्रदेश में वृक्षारोपण का जो महाअभियान चल रहा है, यह वास्तव में प्रकृति, आमजन, पशु-पक्षियों सभी के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' महाअभियान के तहत राजस्थान में 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में झुंझुनू जिले में भी  4 लाख 11 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। बुधवार तीज के त्यौहार के दिन जिले में 3 लाख 55 हजार 483 पौधे लगाकर ऐतिहासिक पौधारोपण का कार्य किया गया है। 
प्रभारी मंत्री ने इस दौरान वहां पौधारोपण भी किया और वन विभाग द्वारा किए गए प्लांटेशन के कार्य का निरीक्षण कर कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने बीड़ में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, बनवारीलाल सैनी के साथ भ्रमण कर विस्तार से जानकारी ली। यहां 1 हजार से अधिक पौधे लगाए गए।  कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने महाअभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला परिषद सीईओ अम्बालाल मीणा, उप वन संरक्षक बी एल नेहरा, सहायक अभियंता अमित चौधरी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। संचालन एडीईओ उम्मेदसिंह महला ने किया। वहीं स्काउट सीओ महेश कालावत के नेतृत्व में सैकड़ों स्काउट्स ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। 

सीतसर जोहड़ में किया पौधारोपण: 

जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने जिला मुख्यालय के निकट सीतसर जोहड़ में भी सघन पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों के साथ पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की। इस दौरान यहां पर 600 से अधिक पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण पुण्य एवं प्रकृति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य हैै, जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम में निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी पौधारोपण किया।

राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह का किया दौराः 

सीतसर जोहड़ में पौधारोपण के बाद मंत्री अविनाश गहलोत ने अपने विभाग के ही अधीनस्थ राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह का दौरा किया। यहां उन्होंने किशोर गृह में बाल अपचारी बालकों से संवाद किया। उन्होंने व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक सुधार के दिशा-निर्देश दिए। 


स्तनपान प्रबंधन केन्द्र एवं मदर एण्ड नियोनेटेल केयर यूनिट का उद्घाटन:
 
प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने राजकीय बीडीके जिला अस्पताल में सम्पूर्ण स्तनपान प्रबंधन केन्द्र एवं मदर एण्ड नियोनेटेल केयर यूनिट का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रत्येक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। चिकित्सा का क्षेत्र सबसे महत्वपूर्ण होने के नाते उसकी व्यवस्थाओं को और सुढृढ़ बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस यूनिट के प्रारम्भ होने से वास्तव में बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। 

मैं भी बॉयोलॉजी का स्टूडेंट रहा हूंः

उन्होंने बीडीके अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान बताया कि वे खुद भी बॉयोलॉजी के स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने यह महसूस किया है कि कोई भी व्यक्ति अस्पताल शौक से नहीं आता है, वह पीड़ित और परेशान होने पर ही आता है। ऐसे में यदि नर्सिंग स्टाफ या चिकित्सक उसे प्रेम से यह विश्वास दिला देता है, तो वह निश्चित ही ठीक हो जाता हैं। इसलिए हमारा रोगी को मानसिक संबल देने का फर्ज है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झुंझुनूं को मेडिकल हब बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने मौजूद चिकित्साकर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को परेशान नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि हम सभी एक परिवार का हिस्सा हैं, इसलिए सभी मिलकर जनता की सेवा के लिए, बेहतरी के कार्य करें। 



केन्द्र एवं राज्य सरकार के बजट से हर वर्ग को लाभ: प्रभारी मंत्राी

जिले के प्रभारी मंत्री गहलोत ने बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के बजट से हर वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचाया गया है। उन्होंने केंद्रीय बजट की विभिन्न घोषणाओं व प्रावधानों से झुंझुनूं जिले को क्या लाभ पहुंचेगा, इसके बारे में विस्तार से बताया।  गहलोत ने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि इस वर्ष की बजट घोषणा के कार्यों की रणनीति तैयार कर कार्य प्रारम्भ कर दिए गए है। भूमि आंवटन, टेंडर प्रक्रिया सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य शुरू कर दिए गए है। उन्होंने केन्द्र सरकार की बजट घोषणा के तहत सैनिक गर्ल्स यूनिवसिटी को झुंझुनू में खुलवाने की भी बात कही। 

प्रभारी मंत्री की यात्रा के दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, जिले के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार, संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बनवारी लाल सैनी, निषित कुमार, राजेश दहिया, राजेश बाबल, पवन मावंडिया, प्यारेलाल ढूकिया, मुरारी सैनी, गुलझारीलाल शर्मा, विशंभर पूनिया, राजेंद्र भांबू, महेश जीनगर, सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे। 
-------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ