Type Here to Get Search Results !

सैनी समाज निराधनू द्वारा किया गया वृक्षारोपण

सैनी समाज निराधनू द्वारा किया गया वृक्षारोपण


झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) माली सैनी संस्था झुन्झुनू के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री के आह्वान पर 11000 पेड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करते हुए तृतीय चरण में हरियाली अमावस्या को  वृक्षारोपण किया गया । जिसके तहत निराधनू गाँव मे वृक्षारोपण किया गया । मण्डावा ब्लॉक महामंत्री संजय सैनी निराधनू के सानिध्य में  बेलपत्र का पौधा लगाकर अभियान को शुरू किया गया । व पाँच अलग अलग स्थानों पर पौधे लगाए गए । जिसमे आम , निम्बू , मौसमी व लीची के पेड़ शामिल थे । साथ ही समाज वासियो को भी गयारह फलदार पेड़ वितरण किये । संगठन मंत्री  सम्पत सैनी निराधनू ने बताया कि साधारण पेड़ की बजाय  एक फलदार पेड़ की देखभाल हर कोई आसानी से कर लेता है । इसलिए  समाज वासियों को फलदार पेड़ वितरण किये गए है। व उनकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई । सहयोगकर्ता के रूप में प्रवीण सैनी , सक्षम सैनी , नैतिक सैनी लोहारु , मनन सैनी , पिहू सैनी , निकुंज सैनी आदि थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ