नववर्ष पर अधिकार कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं लोकतांत्रिक महासंघ ने*
1/01/2026 07:21:00 pm
0
*नववर्ष पर अधिकार कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं लोकतांत्रिक महासंघ ने* राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतांत्रिक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामरतन सामरिया राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतांत्रिक कि और से नववर्ष 2026 की कलेक्ट्रेट केम्पलस के समस्त अधिकारियों को कलम भेंट कर उज्जवल भविष्य स्वस्थ स्वास्थ्य दिर्घायु समृद्ध खुशियों के साथ शुभकामनाएं दी,पियूष समारिया IAS जिला कलेक्टर कोटा आराधना चौहान IAS प्रक्षिशु अनिल कुमार सिंघल RAS अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कोटा, कृष्णा शुक्ला RAS अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिलिंग,हुकम कंवर RAS सहायक कलेक्टर मुख्यालय कोटा ,गजेन्द्र सिंह RAS उप खण्ड अधिकारी लाडपुरा कोटा ,पुष्पा हरवानी RAS उप महानिदेशक पंजियन, शिक्षा पवन RAS, दीपीका मित्तल अतिरिक्त निदेशक ओ टी एस कोटा अतिका आजाद अतिरिक्त निदेशक बीमा विभाग कोटा सम्भाग, जूही अग्रवाल उप निदेशक बीमा विभाग कोटा, प्रवीण जेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी आई डी इन्टेलिजेन्स कोटा,श्रद्धा तिवारी कोषाधिकारी कोटा ,डा पूनम RPS पुलिस उप अधीक्षक वृत कोटा शहर,सविता कृष्णिया संयुक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग कोटा, हरिकृष्ण पाण्डेय संस्थापन अधिकारी सहित सभी कर्मचारियों अधिकारियों को शुभकामनाएं दी नववर्ष पर

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ