Type Here to Get Search Results !

क्षेत्रपाल बालाजी महाराज सेवा समिति ने किया पौष बड़ा का आयोजन




चूरूः स्थानीय नया बास में क्षेत्रपाल बालाजी महाराज सेवा समिति के तत्वाधान में गुरूवार को नव वर्ष के अवसर पर पौष बड़ा का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान क्षेत्रपाल बालाजी महाराज की पूजा-अर्चना कर व पौष बड़ा का भोग लगाकर किया गया। समिति के ताराचन्द सैनी ने बताया कि नव वर्ष और मल मास को देखते हुये समिति के पदाधिकारियों ने पौष बड़ा का आयोजन किया। सैनी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाईचारा, प्रेम, सेवा और धार्मिक आस्था को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ प्राप्त किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने सहयोगी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक व सामाजिक आयोजन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह, अरुण शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, नरेंद्र सैनी, राजेंद्र सिंह, दीनदयाल सैनी, संजय शर्मा, मनीष स्वामी सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य जन उपस्थित थे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ