Type Here to Get Search Results !

फ्रेंडशिप डे , यानी दोस्ती डे, ध्यान रहे,बेस्ट फ्रेंड ही सिखा सकता है यह लाइफ लेसन।

फ्रेंडशिप डे , यानी दोस्ती डे, ध्यान रहे,
बेस्ट फ्रेंड ही सिखा सकता है यह लाइफ लेसन। 
नासिक(चंद्रकांत बंका) दोस्त ना केवल जीवन में खुशियां लेकर आते हैं बल्कि यह आपको एक बेहतर इंसान भी बनाते हैं, अपने दोस्तों के साथ समय बिताते हुए आप अनजाने में ही ऐसी कई बातें सीख जाते हैं, जिनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होता है, आज फ्रेंडशिप डे पर हम आपको कुछ ऐसी लाइफ लेसन के बारे में बता रहे हैं जो आपका बेस्ट फ्रेंड ही आपको सिखाता है। 
चाहे महाभारत के दुर्योधन- करण का दौर रहा हो या आज की ,झूम मीटिंग्स, का दौर हो, दोस्ती हमेशा से इंसान के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही है, इंसान के लिए जिस तरह से भोजन जरुरी है, सोना जरूरी है, उसी तरह से उसे अपनी भावनाओं और विचारों को किसी के साथ साझा करना भी जरूरी होता है, और यह दोस्त ही होते हैं जिनके साथ हर कोई अपनी भावनाएं, विचार और चाहते साझा करता है।  
अच्छा दोस्त और आपकी आंख की तरह होता है, जब हाथ को दर्द होता है तो आंख रोती है जब आंख रोती है तो हाथ आंसू साफ करता है।
फ्रेंडशिप का साइंस 
दोस्ती जिंदगी के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है, यह वह रिश्ता है, जो हम खुद चुनते हैं, अच्छे दोस्त हमारे सुख दुख के साथी भर नहीं होते, वह हमें हर कदम पर सही दिशा दिखाने और सकारात्मक रहने में भी बहुत मददगार साबित होते हैं, जो बातें हम अपने घर वालों से भी नहीं कर सकते, वह दोस्तों से की जा सकती है, इसलिए दोस्ती बहुत मूल्यवान होती है। इसलिए आज की लाइफ स्टाइल में दोस्ती एक मेंटल सपोर्ट ग्रुप का भी नाम हो गई है। 
 आज हम वर्चुअल दुनिया में दोस्त बनाते हैं और भले उनसे कभी ना मिले, लेकिन जब भी  हमें उनकी या उन्हें हमारी जरूरत होती है, हम एक दूसरे का मेंटल स्पोर्ट बनते हैं, हम एक दूसरे के साथ अपनी भावनाएं और विचार साझा करते हैं और एक दूसरे से दूर रहकर भी इस तरह ने सिर्फ आपस में जुड़े रहते हैं, बल्कि एक दूसरे की जितने अपने अनुभव अपनी सोच से मदद पहुंचा सकते हैं,पहुंचाते हैंरामचंद्र तुलसियान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ