Type Here to Get Search Results !

लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित

लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित 

झुंझुनू(चंद्रकांत बंका)लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में 4 अगस्त 2024 रविवार को स्वर्गीय  सुलोचना देवी धर्मपत्नी लायन रामचंद्र मोदी की पुण्य स्मृति में उनके सुपत्रों के आर्थिक सौजन्य  से मधुमेह चिकित्सा शिविर का आयोजन पंसारी लायन अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनू पर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया गया जिसमें 75 रोगियों का पंजीकरण कर उन्हें एक माह की दवा निशुल्क प्रदान की गई एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में 20 रोगियों का पंजीकरण कर डॉक्टर एन एस नरूका द्वारा लिखी गई दवाई रोगियों को सात दिवस की क्लब मेडिसिन बैंक से निशुल्क प्रदान की गई l 

इस अवसर पर जौन चैयरमेन एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़, क्लब अध्यक्ष लायन डॉ बबीता कुमावत,  क्लब सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़, शकुंतला पुरोहित, शिवकुमार जांगिड़, संयोजक लायन सुरेश कुमार मोदी, डॉक्टर लायन एनएस नरूका सहित अन्यजन उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ