Type Here to Get Search Results !

श्री राधा गोपाल गऊ कुंज प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां

  बालोतरा (नरपत माली)नारनाड़ी श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचलित नारनाड़ी गोशाला में 15 मई को श्रींराधा गोपाल गऊ कुंज की प्रतिष्ठा का आयोजन होगा , प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन को लेकर तीन दिवसीय गो सेवा अनुष्ठान आयोजित होंगे । 



गो शाला संचालक श्रीहरि फूसाराम राजपुरिहित ने बताया की श्री गोधाम पथमेड़ा के संस्थापक गोऋषि श्री दत्तशरणानंद महाराज के सनिध्य में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा  के दौरान कई धार्मिक ,गोसेवा , कार्यक्रम का आयोजन होगा ।प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव के गांव वासियों सहित गोभक्त व क्षेत्र से कई और भी कई गोभक्त इस आयोजन कोलेकर तैयारियों मेंजुटे है ।
इस दौरान 14 मई शुक्रवार 9 बजे गांव के बालाजी मंदिर से गौशाला तक मंगल कलश शोभायात्रा होगी,15 मई 12 15 बजे अभिजीत मुहुर्त में श्री राधा गोपाल गऊ कुज की विधिविधान से प्रतिष्ठा होगी ,13 से 15 को गौशाला प्रांगण में  2 से 5 बजे तक कृष्ण भक्ति नरसी मेहता के जीवन पर आधारित नानी बाई रो मायरो का आयोजन होगा ,कृष्ण कथा वाचक श्री राधाकृष्ण महाराज के मुखार्विद से मारवाड़ी लहजे में सगीतमय वाचन होगा । 
इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान  1008 आचार्य पुरषोतम दास महाराज,ब्रह्मर्षि श्री तुलसाराम महाराज,राजऋषि योगिराज बाल ब्रह्मचारी 108 संत दयाराम महाराज, सेनाचार्य स्वामी अचलानन्द महाराज,महंत भगवानदास महाराज,महंत रामस्नेही संत हरिराम शास्त्री  महाराज,सन्त अमरताराम महाराज ,महंत भगवानदास महाराज,महंत 1008 अरनदास  महाराज,महंत दिनेशगिरी महाराज,संत रामदास महाराज,महंत गोविंदवलभ महाराज,साध्वी प्रीति प्रियवंदा सहित क्षेत्र के अन्य संतो के सानिध्य में आयोजन होगा ,जिसको लेकर शहर सहित आसपास गांव कस्बों से हजारों गोभक्त भाग लेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ