चूरू, । अग्रसेन स्थित श्री राम मंदिर अग्रसेन नगर में नववर्ष पर रहा भजन संध्या कार्यक्रम आचार्य जनार्दन जी महाराज द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई अग्रसेन निवासी प्रभात फेरी परिवार महाराज जनार्दन जी आचार्य का डॉक्टर उपाधि मिलने पर किया सम्मानित इस शुभ अवसर पर अग्रसेन सभी मातृशक्ति नर नारायण बच्चे उपस्थित रहे भगवान के भजनों का रस वर्षा अग्रसेन नगर में नियमित रूप से भजन संध्या कीर्तन का प्रोग्राम चलता रहता है। आचार्य जनार्दन जी महाराज से पहले मेडिकल छात्र सहदेव पारीक बीकानेर निवासि भजनों की प्रस्तुति दी।
नववर्ष पर रहा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन
1/02/2026 08:19:00 pm
0
चूरू, । अग्रसेन स्थित श्री राम मंदिर अग्रसेन नगर में नववर्ष पर रहा भजन संध्या कार्यक्रम आचार्य जनार्दन जी महाराज द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई अग्रसेन निवासी प्रभात फेरी परिवार महाराज जनार्दन जी आचार्य का डॉक्टर उपाधि मिलने पर किया सम्मानित इस शुभ अवसर पर अग्रसेन सभी मातृशक्ति नर नारायण बच्चे उपस्थित रहे भगवान के भजनों का रस वर्षा अग्रसेन नगर में नियमित रूप से भजन संध्या कीर्तन का प्रोग्राम चलता रहता है। आचार्य जनार्दन जी महाराज से पहले मेडिकल छात्र सहदेव पारीक बीकानेर निवासि भजनों की प्रस्तुति दी।
Tags


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ