Type Here to Get Search Results !

Villagers submitted memorandum to Udaipurwati Tehsildar- ग्रामीणों ने उदयपुरवाटी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



सुमेर सिंह राव

 उदयपुरवाटी l
जेतपुरा पंचायत के लोगों ने उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है l , ग्रामीणों ने ज्ञापन में लिखा है कि गोरिया धनोता में नगर पालिका उदयपुरवाटी द्वारा मृत पशु मवेशी आदि डालने की वह दफनाने की जानकारी यहां के लोगों को मिल रही है जो यहां के लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं है क्योंकि ग्राम पंचायत जेतपुरा आबादी संख्या अधिक है तथा मृत पशु मवेशी आदि डालने दफनाने से यहां पर रोग बीमारियां अधिक रहने की संभावना ज्यादा हो सकती है ज्ञापन में आगे लिखा है कि नगरपालिका उदयपुरवाटी को पाबंद किया जाए कि गोरिया धनावता की तरफ मृत पशु व मवेशी ने  डलवाए जाए गए l जेतपुरा पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी मृत पशु मवेशी आदि डालने या दफनाऐ गए तो यहां की जनता  कतई बर्दाश्त नहीं करेगी l  ज्ञापन देने वालों में जेतपुरा संरपच पवन वर्मा ,पंच बजरंग लाल सैनी ,पंच रणजीत गुर्जर, पंच पवन सैनी, टिकु राम वर्मा, भाना राम गुर्जर, विद्याधर सिंह ,कमलेश सैनी ,राजू सैनी ,बाबूलाल,  गणपतराम, राजेंद्र ,विनोद सहित कई लोग मौजूद थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ