Type Here to Get Search Results !

Nikhil Singh became Junior Engineer- दांदू के निखिल सिंह बने कनिष्ठ अभियंता

 



चूरू,। निकटवर्ती गांव दांदू के मूल निवासी रामकुमार झाझड़िया के पुत्र निखिल सिंह का चयन जूनियर इंजीनियर में हुआ है। कर्मचारी चयन आयोग ने सिविल परीक्षा 2020 का परिणाम मंगलवार को जारी किया था। निखिल के पिता रामकुमार झाझड़िया वर्तमान में राजगढ़ में जलदाय विभाग में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। निखिल के मामा जितेंद्र शेखसरिया भी जलदाय विभाग में अधिशासी अभियंता, भाई व भाभी डॉक्टर हैं। वर्तमान में निखिल हाउसिंग बोर्ड झुंझुनूं में सपरिवार रहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, मामा व गुरुजनों को दिया। उनके चयन पर पैतृक गांव दान्दू व घांघू में खुशी की लहर है। घाँघू सरपंच विमला देवी, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह नेहरा, पूर्व सरपंच नाथीदेवी, सहायक विधि परामर्शी धर्मपाल शर्मा, जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, नेमीचन्द जांगिड़, हरफूल सिंह राहड़, सुखलाल सिहाग, विनीत राहड़ ने निखिल को शुभकामनाएं प्रेषित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ