दोनों एंबुलेंस किसी भी प्रकार के केस को ले जाने में सक्षम -बीसीएमओ डॉ मुकेश कुमार भूपेश
सुमेर सिंह राव
झुंझुनू l जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में पिछले कुछ दिनों से एंबुलेंस का मुद्दा छाया हुआ है की उदयपुरवाटी को एक नई एंबुलेंस मिली थी जिसको बड़ा गांव भेज दिया गया l उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश कुमार भूपेश इस बाबत दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि सीएचसी उदयपुरवाटी पिछले तीन साल के इंतजार के बाद में दो एंबुलेंस मिली थी एक एंबुलेंस जिसमें सभी प्रकार की उपकरण साथ ही वेंटिलेटर की सुविधा एवम दो नर्सिंग स्टाफ कार्यरत हैं इसके अलावा एक एंबुलेंस बीएलएस मिली थी जो एक नॉर्मल एंबुलेंस होती है एवं इसके अलावा पहले से एक बेस एंबुलेंस सीएचसी उदयपुरवाटी में पहले से है इस तरह से देखा जाए तो सीएससी उदयपुरवाटी में तीन एंबुलेंस थी जिसमें से एक एंबुलेंस बीएलएस एंबुलेंस जो कि एक नॉर्मल एंबुलेंस है को सीएससी बड़ागांव में एंबुलेंस नहीं होने की वजह से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनूं के आदेशानुसार सीएचसी बड़ागांव पर कुछ समय के लिए शिफ्ट किया गया है l उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ मुकेश कुमार भूपेश ने आगे कहा कि जब तक वहां पर नई एंबुलेंस नहीं आ जाती बावजूद इसके मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएससी उदयपुरवाटी में एंबुलेंस की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है अभी भी हमारे पास दो एंबुलेंस वर्किंग में है और एक एंबुलेंस जिसको बड़ागांव से आई है जिसको खस्ताहाल में बताया जा रहा है उसको मेंटेनेंस के लिए भेजा जाएगा और जल्द ही उसको भी काम में लिया जाएगा l इस प्रकार की कोई बात नहीं है कि एंबुलेंस के अभाव में उदयपुरवाटी के अंदर किसी पेशेंट को कोई तकलीफ हो अगर किसी भी पेशेंट को या उसके परिजन को एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है तो हमारे पास में दो एंबुलेंस बिल्कुल सही अवस्था के अंदर उपलब्ध है और वह किसी भी प्रकार के केस को ले जाने में सक्षम है l

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ