जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश, कहा- आमजन की समस्याओं का हो त्वरित समाधान
चूरू,। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को जिले में जल जीवन मिशन, कोविड वैक्सीनेशन डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स, आवश्यक सेवाओं और संपर्क पोर्टल पर प्रकरणों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे जिले में स्वीकृति विकास कार्यों, परियोजनाओं को गति दें और यह सुनिश्चित करें कि उनका लाभ समयबद्ध ढंग से आमजन को मिले। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन की विस्तृत समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंताओं को जल जीवन मिशन के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसई (प्रोजेक्ट) राममूर्ति से कहा कि सारे फील्ड स्टाफ के पास विलेज एक्शन प्लान होना चाहिए ताकि स्वीकृत कार्य उसके अनुरूप पूर्ण किए जा सकें। उन्होेंने अधीक्षण अभियंता से कहा कि अपने अधीनस्थ अभियंताओं को सक्रिय करें और देखें कि निर्धारित समय सीमा में काम पूरे हों और सरकार की मंशा के अनुरूप इनका लाभ जिले को मिले। जिला कलक्टर ने सानिवि एसई से कहा कि स्वीकृत कार्यों को तत्काल शुरू करेंं और चल रहे कार्यों को गति देकर पूरा कराएं। जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी जिले में बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखें और यह देखें कि आमजन को अनावश्यक परेशानी नहीं हो। कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रयास करें और सुजानगढ़ क्षेत्र के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने नियमित टीकाकरण गतिविधियों के लिए भी सीएमएचओ को निर्देशित किया और एंबुलैंस ऑडिट, सीएचए भुगतान, चिरंजीवी योजना, निःशुल्क दवा योजना के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने इस दौरान अधिकारियों को प्रस्तावित नहरबंदी और संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की ओर से शुरू किए गए नशामुक्ति के लिए अभियान ‘ न करेंगे, न करने देंगे’ के संबंध में निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित तौर पर पोर्टल को लॉगिन करें और प्रकरणों की मॉनीटरिंग करें। सरकार की मंशा के अनुसार लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छह माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को अत्यंत गंभीरता से लें और जल्दी से जल्दी समाधान करवाएं। उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री कार्यालय तथा विभिन्न आयोगों आदि से प्राप्त प्रकरणों के भी प्राथमिकता से निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) डॉ धीरज कुमार सिंह आईएएस, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जलदाय विभाग के एसई जेआर नायक, प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, एसीपी मनोज गर्वा, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, एसडीएम राहुल सैनी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ