चूरू, । राजकीय लोहिया महाविद्यालय में सरगम-2026 एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन एवं शुभारम्भ विधायक हरलाल सहारण के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजु शर्मा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, भाजपा जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया तथा सेवानिवृत सह आचार्य एवं महाविद्यालय विकास समिति के माननीय सदस्य प्रो. सन्त लाल विराजमान रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मजु शर्मा एवं प्रभारी सांस्कृतिक समिति डॉ. रूपा शेखावत ने माननीय विधायक हरलाल सहारण का पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. मूल चन्द, डॉ. महेन्द्र कुमार खारड़िया, डॉ. सुमेर सिंह ने विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, भाजपा जिला महामंत्री श्री अभिषेक चोटिया एवं सेवानिवृत प्रो. सन्त लाल का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। महाविद्यालय के सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम-2026 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए माननीय विधायक हरलाल सहारण ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेकर महाविद्यालय के साथ-साथ अपने जिले का नाम रोशन करने तथा अपने सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि ये विद्यार्थी जीवन बहुमूल्य होता है तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं जीवन निर्माण का टर्निंग पॉइंट होता है। अतः इसका समझदारी से सदुपयोग कर अपने माता-पिता, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कार्यक्रम में छात्राओं की अधिक संख्या को देखकर छात्राओं को प्रेरित किया कि उनका भविष्य बहुत सुनहरा है, क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार महिलाओं को नोकरियों एवं पंचायतीराज संस्थाओं में अधिक अवसर प्रदान करने जा रही है एवं इस अवसर का अधिकाधिक उपयोग कर महिलाएं समाज व देश में अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल ने लोहिया महाविद्यालय में अपने विद्यार्थी जीवन के सुनहरे पलों को याद करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने कहा कि भारतीय विद्यार्थी अपनी प्रतिभाओं का लोहा विदेश में भी मनवा रहे हैं एवं उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के महत्वपूर्ण कथन को उद्धृत करते हुए कहा कि बराक ओबामा ने भी अमेरिकी वासियों को कहा कि समय रहते सम्भल जाओ वरना भारतीय प्रतिभावान मानव संसाधन अमेरिका की नोकरियों पर कब्जा कर लेगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजु शर्मा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इस तीन दिवसीय सरगम-2026 में अपनी विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियां देकर अधिकाधिक पुरस्कार प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. रूपा शेखावत ने अतिथियों के समक्ष इस तीन दिवसीय सरगम-2026 एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। तीन दिवसीय सरगम-2026 के प्रथम दिवस में चार सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई, जिसमें एकल गायन में प्रथम स्थान पर दृष्टि शर्मा तथा द्वितीय स्थान पर हर्षित सोनी रहे, फैशन वॉक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्नेहा तथा द्वितीय स्थान पर योगिता जांगिड़ रही, आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वरूण राजपाल तथा द्वितीय स्थान पर पुलकित चौधरी रहे तथा युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोनू प्रजापत एवं कनिष्या तथा द्वितीय स्थान पर ममता भंवरिया एवं दिव्या प्रजापत रही। उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ. के. सी. सोनी, डॉ. मधु चौधरी, डॉ. शालिनी हेमकार, डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. मूल चन्द, डॉ. सुमेर सिंह, डॉ. मुकेश कुमार मीणा, श्री सुमित कुमार डाबी, श्रीमती रेणु धेतरवाल, श्रीमती उर्मिला फगेड़िया, डॉ. हरीश शर्मा एवं सुश्री समीक्षा चौधरी ने निभाई।
लोहिया महाविद्यालय में सरगम-2026 एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ
1/21/2026 09:27:00 pm
0
चूरू, । राजकीय लोहिया महाविद्यालय में सरगम-2026 एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन एवं शुभारम्भ विधायक हरलाल सहारण के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजु शर्मा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, भाजपा जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया तथा सेवानिवृत सह आचार्य एवं महाविद्यालय विकास समिति के माननीय सदस्य प्रो. सन्त लाल विराजमान रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मजु शर्मा एवं प्रभारी सांस्कृतिक समिति डॉ. रूपा शेखावत ने माननीय विधायक हरलाल सहारण का पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. मूल चन्द, डॉ. महेन्द्र कुमार खारड़िया, डॉ. सुमेर सिंह ने विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, भाजपा जिला महामंत्री श्री अभिषेक चोटिया एवं सेवानिवृत प्रो. सन्त लाल का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। महाविद्यालय के सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम-2026 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए माननीय विधायक हरलाल सहारण ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेकर महाविद्यालय के साथ-साथ अपने जिले का नाम रोशन करने तथा अपने सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि ये विद्यार्थी जीवन बहुमूल्य होता है तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं जीवन निर्माण का टर्निंग पॉइंट होता है। अतः इसका समझदारी से सदुपयोग कर अपने माता-पिता, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कार्यक्रम में छात्राओं की अधिक संख्या को देखकर छात्राओं को प्रेरित किया कि उनका भविष्य बहुत सुनहरा है, क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार महिलाओं को नोकरियों एवं पंचायतीराज संस्थाओं में अधिक अवसर प्रदान करने जा रही है एवं इस अवसर का अधिकाधिक उपयोग कर महिलाएं समाज व देश में अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल ने लोहिया महाविद्यालय में अपने विद्यार्थी जीवन के सुनहरे पलों को याद करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने कहा कि भारतीय विद्यार्थी अपनी प्रतिभाओं का लोहा विदेश में भी मनवा रहे हैं एवं उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के महत्वपूर्ण कथन को उद्धृत करते हुए कहा कि बराक ओबामा ने भी अमेरिकी वासियों को कहा कि समय रहते सम्भल जाओ वरना भारतीय प्रतिभावान मानव संसाधन अमेरिका की नोकरियों पर कब्जा कर लेगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजु शर्मा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इस तीन दिवसीय सरगम-2026 में अपनी विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियां देकर अधिकाधिक पुरस्कार प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. रूपा शेखावत ने अतिथियों के समक्ष इस तीन दिवसीय सरगम-2026 एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। तीन दिवसीय सरगम-2026 के प्रथम दिवस में चार सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई, जिसमें एकल गायन में प्रथम स्थान पर दृष्टि शर्मा तथा द्वितीय स्थान पर हर्षित सोनी रहे, फैशन वॉक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्नेहा तथा द्वितीय स्थान पर योगिता जांगिड़ रही, आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वरूण राजपाल तथा द्वितीय स्थान पर पुलकित चौधरी रहे तथा युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोनू प्रजापत एवं कनिष्या तथा द्वितीय स्थान पर ममता भंवरिया एवं दिव्या प्रजापत रही। उक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ. के. सी. सोनी, डॉ. मधु चौधरी, डॉ. शालिनी हेमकार, डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. मूल चन्द, डॉ. सुमेर सिंह, डॉ. मुकेश कुमार मीणा, श्री सुमित कुमार डाबी, श्रीमती रेणु धेतरवाल, श्रीमती उर्मिला फगेड़िया, डॉ. हरीश शर्मा एवं सुश्री समीक्षा चौधरी ने निभाई।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ