Type Here to Get Search Results !

प्रदर्शनी में दी योजनाओं की जानकारी, सेहत के लिए किया जागरूक

 


चूरू, । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सवाई माधोपुर की ओर से चूरू बालिका महाविद्यालय के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय  ‘आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत‘ प्रदर्शनी के दूसरे दिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक मुकारम खान ने आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए कोविड-19 वायरस से बचाव, रखी जाने वाली सावधानियों के साथ डेंगू ,मलेरिया एवं चिकनगुनिया से बचाव के उपाय बताए। 

महिला अधिकारिता विभाग की पर्यवेक्षक पूनम कंवर ने जिले में स्थापित इंदिरा शक्ति केंद्रों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए इन केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को सामाजिक पुलिस एवं विधिक सहायता प्रदान की जाती है, पीड़ित महिला इन केंद्रों से सहायता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बालिकाओं के लिए मुफ्त सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता हेतु उड़ान योजना की जानकारी  दी। 8 फरवरी तक चलने वाली इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पेनलों , डिजिटल माध्यमों एवं विभिन्न मनोरंजन क्षेत्र द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रदर्शनी के दूसरे दिन सोमवार को राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैन श्वेतांबर तेरापंथी विद्या विहार एवं जैन श्वेतांबर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने फिट इंडिया के तहत साइकिलिंग जोन एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत लगाए गए गेमिंग जोन का भी उत्साह पूर्वक आनंद लिया। प्रदर्शनी में संवाद सत्र के दौरान प्रधानाचार्य महेश सोनी  ने स्वच्छ भारत अभियान एवं  स्वतंत्रता प्राप्ति में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान के बारे में बताया। राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य निर्मला गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार के आगामी बजट में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु पीएम विद्या चौनल एवं कौशल को बढ़ावा देने के साथ डिजिटल माध्यम से पढ़ाई पर जोर दिया गया है जो कि बच्चों के लिए निश्चित रूप से उपयोगी सिद्ध होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं एवं आशा सहयोगिनियों के लिए भी प्रदर्शनी के दौरान एक सत्र आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य टीकाकरण महिला सशक्तिकरण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं विजेता महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।  प्रदर्शनी में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, भारतीय डाक विभाग, सामाजिक अधिकारिता विभाग एवं राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा भी स्टाल के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र उम्मीदवारों का पंजीकरण भी किया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ