संवादाता रामनिवास प्रजापति
सीकर दांतारामगढ़।आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता सेनानियों को जितनी प्रेरणा गीता से मिली उतनी प्रेरणा अन्य किसी से नहीं मिली श्रीमद्भगवद्गीता अमृत महोत्सव समिति के राष्ट्रीय संयोजक पंडित दीपचंद शर्मा ने कहा कि आजादी के लिए संघर्ष एवं बलिदान की जितनी प्रेरणा श्रीमद्भगवद्गीता ने दी उतनी अन्य किसी ने नहीं दी, इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव में गीता को नहीं भूले। श्रीमद्भगवद्गीता अमृत महोत्सव समिति द्वारा सोमवार को दांता व रामगढ़ में श्री किशनगिरी नागा बाबा शिव मंठ दांता ,कन्हैयालाल कुमावत, सरिता वर्मा, अबीर अक्षत सिंह ,ज्योति सिंह, नेंसी सिंह, लिखासिंह सैनी सहित
साधु संतों , शिक्षाविदों ,फिल्म कलाकारों को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की गई।
गीता अमृत महोत्सव समिति के संयोजक पंडित दीप चंद्र शास्त्री ने कहा की स्वतंत्रता सेनानी युगपुरुष पंडित श्रीराम शर्मा ने संस्कृति संजीवनी श्रीमद् भागवत एवं गीता नामक ग्रंथ में पहले अध्याय में पहले पृष्ठ पर ही यह लिखा है कि स्वतंत्रता सेनानियों को जितनी प्रेरणा गीता से मिली उतनी अन्य किसी से नहीं मिली।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ