पानी की पाइप लाइन डालते समय अनियमितता का लगाया आरोप
सरदारशहर। मुन्नालाल राव
स्थानीय वार्ड पांच में एलएनटी कंपनी द्वारा पानी की पाइप लाइन डालने के कार्य पर वार्ड के लोगों ने सवाल उठाए हैं। वार्ड के लोगों ने बताया कि एलएनटी कंपनी द्वारा पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है। जिससे आने वाले समय में वार्ड के लोगों को भारी परेशानियों होने की संभावना है। पार्षद सुनिल प्रजापत ने बताया कि वार्ड में एलएनटी कंपनी द्वारा बीच-बीच में खड्डे खोदकर सुरंग बनाकर पाइप लाइन डाली जा रही है, बरसात के दिनों में ये खड्डे पानी के बहाव से बड़े हो जाएंगे और अनेक परेशानियां पैदा होने की संभावना है। वार्ड के लोगों ने पार्षद के नेतृत्व में पाइप लाइन नियमानुसार डालने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में हरीश प्रजापत, गौरीशंकर सोनी, लालचंद प्रजापत, पंकज नौवाल, रामेश्वरलाल प्रजापत, गोरखराम भाटीवाल सहित वार्ड के अनेक लोग शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ