पार्षद हंसराज सिद्ध ने किया बेमिसाल कार्य, 300 विद्युत पोल पर बनवाए प्रेरणादायक स्लोगन, वार्ड की गलियों के सौंदर्य करण में लगे चार चांद
सरदारशहर। मुन्नालाल राव
स्थानीय वार्ड नंबर 24 के पार्षद हंसराज सिद्ध ने अपने वार्ड में अनूठी पहल करते हुए वार्ड में लगे 300 विद्युत पोल पर प्रेरणादायक स्लोगन बनवाए हैं जिनकी हर कोई सराहना कर रहा है।
पार्षद ने अपने वार्ड की काका कॉलोनी में स्थित 300 से ऊपर बिजली के पोल पर ये जागरूकता स्लोगन लिखवाए हैं। जिससे वार्ड में प्रवेश करते ही सड़कों पर लगे बिजली के पोल जहां वार्ड का सौंदर्य बढ़ा रहे हैं वही देखने वाले भी आश्चर्यचकित रह जाते है।
पार्षद हंसराज सिद्ध ने बताया कि वार्ड में जो बिजली के पोल लगे हैं उन पर पहले काले पीले तरीके से इश्तिहार लिखे हुए थे जो वार्ड के सौंदर्य को बिगाड़ रहे थे। ऐसे मैंने कुछ नया करने की सोचते हुए इन पर पीला रंग करवाया और प्रेरणादायक संदेश लिखवा दिए।
अब वार्ड में आने जाने वाले लोगों को ये संदेश पढ़कर प्रेरणा मिलती है साथ ही सड़कों का नजारा ही बदल गया है।
उन्होंने शहर के अन्य पार्षदों से भी अपने वार्ड में इस तरह के प्रयास करने की अपील की है ताकि शहर की सड़कों का सौंदर्य करण बढे और लोगों में जागरूकता पैदा हो।
आपको बता दें पार्षद सिद्ध द्वारा अपने वार्ड में विकास कार्यों के साथ-साथ आमजन में जागरूकता व प्रेरणा देने वाले कार्य भी समय-समय पर करवाए जाते रहे हैं।
बहरहाल पार्षद द्वारा करवाए गए इस बेमिसाल कार्य की जहां शहर में हर कोई चर्चा कर रहा है वहीं अन्य पार्षद भी इससे प्रेरणा लेकर अपने वार्ड में इस तरह की शुरुआत करने के प्रयास में है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ