मोरिंडा धाम के पल्टूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मन्दिर पर संत बनवारी दास बाबा की पुण्यतिथि पर 5 को होगा भण्डारा
शनिवार को रात्री में होगी भजन संध्या
सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी / चॅवरा
किशोरपुरा सीमा पर स्थित पल्टूदास अखाड़े के पंचमुखी हनुमान मंदिर में रविवार को संत बनवारी दास महाराज की तीसरी पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा इससे पूर्व शनिवार की रात्री को जागरण होगा पुण्यतिथि की तैयारीयों को लेकर मोरिंडा धाम में मिटिंग का आयोजन रखा गया जिसमें भक्तों ने आगे आकर इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा लिया है मिटिंग में रविवार को सुबह रामनाम के किर्तन के बाद बाबा बनवारी दास के चरण पादुका पूजन एवं दोपहर में प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा है बैठक में समिति के अध्यक्ष गजराज सिंह चंवरा, समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, भागीरथ मल सैनी, सीताराम शर्मा, सांवरमल सैनी, मदन सैनी, रामनिवास, राधेश्याम सैनी, आश्रम के संत रघुनाथ दास, नारायणपुर के संत ओघड़ दास पीर योगी, हनुमान गुर्जर, लीलाराम खटाना सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ