Gemraram Meghwal Barmer Letter From Pakisthan Jail: बाड़मेर (Barmer) के गेमराराम मेघवाल (Gemraram Meghwal) ने पाकिस्तान (Pakisthan) की जेल से अपने परिवार को एक चिट्ठी लिखी है. पिता की मौत से अनजान बेटे ने उनका हाल-चाल पूछा है. उसने लिखा, 'मैं यहां ठीक हूं. मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई. मेरी चिंता बिल्कुल मत करना. पापा की तबियत ठीक नहीं थी. अब उनकी तबियत कैसी है'. दरअसल, 2020 में गेमराराम अपनी प्रेमिका के साथ घूम रहा था. तभी लोगों ने उसे देख लिया. बदनामी के डर से युवक भागा और बॉर्डर पर पाकिस्तान पहुंच गया. पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ा लिया. कोर्ट ने उसे सजा भी सुनाई है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/7IHeAm1Bx
https://ift.tt/QkKTRz4UJ
पिता की मौत से अनजान, पाकिस्तान की जेल से गेमराराम ने भेजा खत, पूछा 'पापा कैसे हैं'
2/03/2022 05:45:00 pm
0
Tags

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ