मुख्य बाजार में नाले निर्माण के दौरान सामने आई बड़ी लापरवाही, जाम लगने से एंबुलेंस निकलने में हुई परेशानी
सरदारशहर। मुन्नालाल राव
स्थानीय मुख्य बाजार में नगर पालिका प्रशासन द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जा रहा है इस दौरान आज बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां जाम लगने से मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को निकलने में काफी परेशानी हुई।
आपको बता दें मुख्य सड़क पर मलबा पड़ा होने से सड़क का काफी हिस्सा अवरुद्ध है, जिससे बार-बार जाम लगता है। राजकीय अस्पताल का मुख्य रास्ता होने के कारण यहां से मरीजों को लाया व ले जाया जाता है।
मंगलवार को जिस वक्त राजकीय अस्पताल से एंबुलेंस मरीज को रेफर करने के लिए जा रही थी तो रास्ते में जाम लगने से एंबुलेंस को कुछ देर रुकना पड़ा। ऐसे में आसपास के लोगों ने नगर पालिका से कार्य के दौरान सड़क जाम ना करने की अपील।
आपको बता दें रेलवे स्टेशन व राजकीय अस्पताल आदि जगहों पर जाने के लिए ये मुख्य रास्ता है यहां पर नगरपालिका द्वारा दिन में कार्य शुरू करने से बार-बार जाम लगता है, जिससे वाहन चालकों सहित आमजन परेशान है। लोगों ने दिन में अवरुद्ध रास्ता खुलवाने की मांग करते हुए नगर पालिका से रात्रि को कार्य करने की अपील की है।
इस संबंध में पालिकाध्यक्ष चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा कुछ लापरवाही बरतने की बात सामने आई है जिस पर तुरंत ठेकेदार को चेतावनी देकर निर्माण कार्य इस तरह से करने के निर्देश दिए हैं जिससे आमजन को कोई परेशानी ना हो और मौके पर ही रास्ते को खाली करवा कर आवागमन को सुचारू रूप से करवाया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ