प्रशासनिक सेवाओं के लिए विद्यार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग
मुन्नालाल राव
चूरू के भालेरी में सत्यार्थ इंटरनेशनल विद्यालय में सत्यार्थ फाउंडेशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अनेक सदस्यों को फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। फाउंडेशन का उद्देश्य राजस्थान की प्रशासनिक सेवाओं के लिए विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग तैयारी करवा कर प्रशासनिक सेवामें चयन करवाना है। समारोह की अध्यक्षता श्री महिमा पचार वित्त विभाग सचिवालय जयपुर ने की। फाउंडेशन की कार्यकारिणी में होशियार सिंह अध्यक्ष, डॉ प्रभा पारीक को उपाध्यक्ष, रामनिवास चाहर को सचिव, सरपंच राजेश कस्वां को संयुक्त सचिव, प्रभु राठौड़ को कोषाध्यक्ष वहीं रूपचंद, बाबू खां, राकेश स्वामी, मोहन पचार, रामनिवास खेमका, जादूंराम सुथार, विमला देवी, दुर्गा राम संरक्षक मनोनीत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ