रीट भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग, मानव विकास संस्था के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
सरदारशहर। मुन्नालाल राव
भारतीय मानव विकास संस्थान के राजस्थान प्रदेश सचिव प्रशांत स्वामी व युवा नेता निरंजन धानका के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर रीट भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच सहित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि रीट भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक होने की वजह से अभ्यर्थियों, बेरोजगार युवाओं को गहरा आघात पहुंचा है। ऐसे में उनकी सहानुभूति एवं भविष्य की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए व छात्र हितों के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए सरकार से रीट भर्ती परीक्षा 2021 की सीबीआई जांच , रीट भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने व प्रकरण में शामिल दोषियों को उम्रकैद की सजा व उनकी संपत्ति जप्त की जाए। इसके साथ ही सरकार गैर जमानती कानून लागू करे जिससे बेरोजगार युवाओं को आगामी भर्तियों का लाभ मिल सके। अगर सरकार ने समय रहते मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो संस्थान के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार लूगरिया, युधिष्टर सारण, विनोद कुमार, गुरुवचन धानका, तहसील अध्यक्ष सुखराम सारण, सुनील धानका, मुकेश धानका सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ