Type Here to Get Search Results !

10 साल में करोड़पति बने 'मिनी इजराइल' के 40 किसान, चलते हैं लग्जरी गाड़ियों में

Jaipur News: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) से 35 किलोमीटर दूर गुढ़ा कुमावतान और बसेड़ी करोड़पति किसानों का गांव है. पूरा गांव इजरायल में होने वाले एग्रीकल्चर टेक्नीक को फॉलो कर रहा है. इसलिए इसे 'मिनी इजरायल' भी कहते हैं. खेती में नई टेक्नीक की मदद से हर साल लाखों रुपए कमा रहे हैं. 10 साल पहले पारंपरिक खेती की वजह से कोई मुनाफा नहीं था. इस गांव का एक किसान इजराइल से खेती की नई टेक्नीक सीख कर आया. वहां हुए प्रयोग को अपने खेतों में प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया तो पूरे गांव की किस्मत ही बदल गई.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/3PD7LK5IU
https://ift.tt/drIfEhbJy

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ