Type Here to Get Search Results !

संघ के पुरोधा पूर्व विभाग संघ चालक जसवंत सिंह जी बाबोसा का निधन




उदयपुरवाटी कस्बे में शोक की लहर


बाबोसा का अंतिम संस्कार आज


सुमेर सिंह राव 


उदयपुरवाटी l

कस्बे में मंगलवार को संघ के पुरोधा पूर्व विभाग संघचालक जसवंत सिंह जी बाबोसा के आकस्मिक निधन पर कस्बे सहित आसपास के गांव में शोक की लहर है l जसजी बाबाजी (जसवंत सिंह जी) के निधन का समाचार ना जाने कितने स्वयंसेवकों को व्यथित कर गया उम्र के इस पड़ाव में अपने इस कंपकंपाते हाथों से नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे का वंदन करने वाले जसजी बाबाजी मां भारती के चरणों में विलीन हो गए l

ऐसे दिव्य पुंज विरले ही पैदा होते हैं जिन्होंने अपना तन मन सर्वस्व राष्ट्र की सेवा में लगाया l बाबाजी हमेशा प्रत्येक स्वयं सेवक से बड़े ही लाड प्यार से बातें करते थे l उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा l जसवंत सिंह जी बाबोसा के निधन पर कई सामाजिक संगठनों व बुद्धिजीवी लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ