Type Here to Get Search Results !

युवा किसान संसद में उठी किसान पक्षीय बजट की मांग

  



सुमेर सिंह राव


उदयपुरवाटी. l

 एक ऐसे समय जब केंद्रीय वित्त मंत्री संसद में बजट पेश कर रही थी उदयपुरवाटी में सैनी धर्मशाला में जय किसान आंदोलन की तरफ से युवा किसान संसद का आयोजन किया गया । कार्यवाहक अध्यक्ष जय किसान आंदोलन के जयपुर संभागीय अध्यक्ष कैलाश यादव ने युवा किसान संसद के अध्यक्ष के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि का नाम प्रस्तावित किया जो युवा संसद ने     प्रस्ताव को पारित किया ।  वित्त मंत्री जय किसान आंदोलन के राज्य महासचिव शंकर यादव,उप सभापति मिडिया प्रभारी गोपाल तिवारी, प्रतिपक्ष नेता चौमू तहसील के अध्यक्ष प्रभुदयाल, संसद के उद्घोषक अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के उदयपुरवाटी के नेता कामरेड संदीप जीनगर को बनाया गया । वित्त मंत्री शंकर यादव ने किसानों की बेहतरी के लिए कृषि विकास के लिए बजट पत्र पढकर सुनाया तथा विस्तार से बजट के मामले में बताया । प्रतिपक्ष नेता प्रभुदयाल ने बजट की खामियों पर प्रकाश डालते हुए सही तरीके से लागू  करने पर शंका जाहिर की । युवा सांसद अखिल भारतीय किसान सभा के चिरंजी लाल ने बंटाईदार किसानों को फसल बीमा का क्लेम मिलने की गारंटी के प्रावधान की मांग की । युवा सांसद कृष्णा सैनी ने बेरोजगारों को बजट में प्रतिमाह 18000 रुपए की घोषणा के आधार के बारे में प्रश्न पूछा। युवा सांसद विमल कुमार यादव जिलाध्यक्ष जयपुर,विक्रम सैनी सहित कई सांसदों ने बजट का समर्थन करते हुए सुझाव दिये । सभी सांसदों व नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने शंकाओं का निवारण किया । अध्यक्ष के बजट पर हाथ खङे कर मत विभाजन की घोषणा पर संसद ने ध्वनिमत से बजट पास किया ।

युवा किसान संसद के समापन के बाद अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,जय किसान आंदोलन के जयपुर संभागीय अध्यक्ष कैलाश यादव, मिडिया प्रभारी गोपाल तिवारी,प्रांतीय महासचिव शंकर यादव, अखिल भारतीय किसान सभा उदयपुरवाटी के चिरंजी लाल ने एक प्रेस वक्तव्य में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के संसद में पेश किये गये बजट में एम एस पी को कानूनी गारंटी देने का प्रावधान न करने की आलोचना की तथा बजट में अनाज खरीद के लिए घोषित की गई राशि को चुनाव के वक्त जुमला करार दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ