Type Here to Get Search Results !

क्रीड़ा परिषद एकेडमी चूरू ने जीता सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल

 


पहली बार मेडल जीतने पर खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
राजस्थान राज्य कबड्डी संध के तत्वावधान में उदयपुर जिला कबड्डी संघ के द्वारा 26 से 29 दिसम्बर 2025 तक उदयपुर में आयोजित 72 वीं सीनियर पुरूष व महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के द्वारा संचालित बालिका खेल छात्रावास में आवासित खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए पहली बार ब्रांज मेडल प्राप्त किया।
अकादमी प्रभारी और प्रशिक्षक श्रीमती सरस्वती मुण्डे ने बताया कि आर एस एस सी एकेडमी का पहला मैच अजमेर के साथ खेला गया, एकेडमी ने अजमेर को 14 अंकों के मुकाबले 40 अंकों से शिकस्त देकर अगले चरण प्रवेश किया। दूसरा मैच झुंझुंनू के साथ खेला गया एकेडमी ने फिर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए झुंझुंनू को 25 अंकों के मुकाबले 46 अंकों से मात देकर र्क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। एकेडमी का र्क्वाटर फाइनल मुकाबला बाड़मेर के साथ खेला गया। एकेडमी ने बाड़मेर को 18 अंकों के मुकाबले 29 अंकों से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मुकाबला राजस्थान पुलिस के साथ खेला गया। राजस्थान पुलिस ने एकेडमी को 29 अंकों के मुकाबले एकेडमी को 53 अंकों से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। एकेडमी की टीम को ब्रांज मेडल के साथ ही संतोष करना पड़ा।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन, सचिव नीतू बारूपाल, एकेडकी प्रभारी रण विजय सिंह चम्पावत,जिला खेल अधिकारी के साथ समस्त प्रशिक्षकों   एवं खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ