Type Here to Get Search Results !

गुणवत्तापूर्ण सेवाएं ग्राहकों की संतुष्टि का आधार



चूरू में हुआ वाफ़ल एंड विंग्स स्टोर का शुभारंभ

चूरू। चूरू शहर स्थित नई सड़क पर 'पापा वेज पिज्जा आउटलेट' के साथ बुधवार को वाफ़ल एंड विंग्स के नए स्टोर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथि लक्ष्मण सिंह राठौड़ चलकोई, दीपांशु सिंह, सरदाराराम राव, वैभव शर्मा, आशुतोष शर्मा, ललित चौहान, आयुष शर्मा, संजय शर्मा, देशदीपक किरोड़ीवाल आदि ने आउटलेट में व्यवथाओं की सराहना करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण सेवाएं ग्राहकों की संतृष्टि का आधार हैं। नए फूड आउटलेट के खुलने से शहरवासियों को स्वादिष्ट व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री का नया विकल्प उपलब्ध होगा।

प्रोपराइटर रविकांत शर्मा ने आउटलेट में व्यवस्थाओं व सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टोर में ताज़ा तैयार किए गए क्रिस्पी वाफ़ल, विभिन्न फ्लेवर के विंग्स और आधुनिक फूड प्रेज़ेंटेशन की खास व्यवस्था की गई है। आयोजकों के अनुसार, स्टोर का उद्देश्य युवाओं और परिवारों को किफ़ायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट फूड उपलब्ध कराना है।
-----

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ