Type Here to Get Search Results !

आरडीएसएस योजना से विद्युत तंत्र हो रहा सुदृढ़




जिले में 33/11 केवी के 07 नए सब स्टेशनों का काम पूर्ण, 33 केवी के 16 व 11 केवी के 222 फीडरों का विभाजन पूर्ण, आबादी क्षेत्र में लगाए 507 ट्रांसफार्मर, 1850 घरों का हुआ विद्युतीकरण


चूरू, । भारत सरकार की आरडीएसएस योजना अंतर्गत विद्युत तंत्र सुदृढ़ हो रहा है। जिले में योजना अंतर्गत विद्युत् तंत्र सुदु‌ढ़ीकरण तथा ढाणी विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है।
डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा ने बताया कि जिले में योजना अंतर्गत 33/11 केवी के बादड़िया, रोलासर, मेहरासर छन्ना, करणसर, चुबकिया ताल, चडवानी जोहड़ी तथा ढाणी तालनिया आदि 07 नए सब स्टेशन चालू किए जा चुके हैं। अधिभारित 33 केवी के 16 फीडर व 11 केवी के 222 फीडरों का विभाजन कार्य पूर्ण किया जा चूका है। 33 केवी के सरदारशहर व सुजानगढ़ में 06— 06, रतनगढ़ व सादुलपुर में 02— 02 फीडरों का विभाजन तथा 11 केवी के सरदारशहर में 109, सुजानगढ़ में 62, रतनगढ़ में 30, सादुलपुर में 15, चूरू में 06 फीडरों का विभाजन पूर्ण किया गया है। इसी के साथ आबादी क्षेत्र में सरदारशहर में 77, सुजानगढ़ में 126, रतनगढ़ में 69, सादुलपुर में 56, चूरू में 126 व तारानगर में 53 आदि 507 नए वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा चुके हैं। योजना अंतर्गत ही फीडर पृथकीकरण (कृषि/गैर कृषि कनेक्शन अलग— अलग करना) हेतु हाल ही में स्वीकृत 479 फीडर स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 02 का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 17 का कार्य प्रगति पर है। शेष फीडरों को फरवरी— 2027 तक पूर्ण किया जाना है।

उन्होंने बताया कि 31 मार्च, 2019 से पूर्व चिन्हित समूह में 05 या 05 से अधिक घरों वाली ढाणी में 1850 घरों का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 31 मार्च, 2019 के बाद चिन्हित समूह में 05 या 05 से अधिक घरों वाली ढाणी में 38594 ढाणियों /घरों के विद्युतीकरण हेतु सर्वे कार्य प्रगति पर है। इन ढाणियों में चूरू में 7965, तारानगर में 7081, सादुलपुर में 4042, सरदारशहर में 7686, रतनगढ़ में 3707 व सुजानगढ़ में 8113 ढाणियां/ घर चिन्हित हैं। इसके साथ ही सर्वे के दौरान प्राप्त नई अन्य ढाणियों का सर्वे कार्य भी साथ-साथ किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ