Type Here to Get Search Results !

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बिखरे लोक संस्कृति के रंग



लोहिया महाविद्यालय में चल रहे सरगम 2026 के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

चूरूः राजकीय लोहिया महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय सरगम 2026 के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक के साथ-साथ साहित्यिक प्रस्तुतियां दी। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. कमल सिंह कोठारी व प्रो. महावीर सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मंजु शर्मा ने की। सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. रूपा शेखावत ने अतिथियों का स्वागत किया। सरगम के दूसरे दिन कविता पाठ, राजस्थानी लोकगीत गायन, अंताक्षरी व समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कविता पाठ में वरूण राजपाल ने प्रथम,कृष्णा कोका ने द्वितीय, राजस्थानी लोकगीत गायन प्रतियोगिता में हर्षित सोनी ने प्रथम व पुलकित चौधरी ने द्वितीय, अंताक्षरी प्रतियोगिता में मस्ताना ग्रुप के दक्षिता शर्मा व फैजल ने प्रथम व परवाना ग्रुप के खुशबू व पुलकित चौधरी ने द्वितीय, समूह नृत्य प्रतियोगिता में दक्षिता शर्मा ने प्रथम, जीतेश राज जांगिड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में शैक्षणिक स्तर विश्वविद्यालयी परीक्षा में कक्षा स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों के साथ-साथ महिला प्रकोष्ठ, उपभोक्ता क्लब व खेलकूद प्रतियोगिताओं में अंतर विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की एम.ए. इतिहास की छात्रा ममता पुत्री राजेन्द्र कुमार को विश्वविद्यालय परीक्षा 2025 में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में डॉ. प्रशान्त कुमार शर्मा, डॉ. प्रशान्त कुमार, विनित ढ़ाका, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, ममता वीणा, विनीता पारीक, सन्तोष बलाई, डॉ. मधुसूदन प्रधान, मोनिका शेखावत, शान्तनु डाबी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. उम्मेद सिंह गोठवाल, डॉ. संजु झाझड़िया व पूजा प्रजापत ने संयुक्त रूप से किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ