Type Here to Get Search Results !

डीआईजी यादव ने नवनिर्मित यातायात पुलिस भवन का किया लोकार्पण




चूरू, । डीआईजी जय यादव ने यातायात पुलिस के बनाये गये नवनिर्मित यातायात पुलिस भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान डीआईजी यादव ने यातायात शाखा भवन का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को दिषा निर्देष दिये। इससे पहले डीआईजी यादव, शांतिलाल कोठारी, सूरजमल सुराणा, संजय सुराणा व दिनेष कोठारी ने नए भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीआईजी यादव ने बताया कि यातायात पुलिस का पुराना भवन रेलवे स्टेषन के सामने संचालित था। मगर कोर्ट के आदेष पर उसे खाली कर दिया गया हैं। भामाषाहों के द्वारा यातायात पुलिस को नया भवन बनाकर दिया गया हैं। इस भवन में यातायात पुलिस के लिए अलग अलग कमरे बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि अब यातायात पुलिस को किसी प्रकार की कोई परेषानी नहीं होगी। नए भवन में काफी जगह खाली पड़ी हैं। जिसमें वह जप्त की कार्रवाई में पकड़े गये वाहनों को खड़ा कर सकते हैं। इस दौरान डीएसपी सुनील झाझड़िया ने भवन बनाने वाले भामाषाहों से यातायात पुलिस भवन में एक लाइब्रेरी बनाने की मांग की। इस मौके पर एएसपी सुनील कुमार, सतपाल सिंह, डीएसपी सुनील झाझड़िया, केातवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया, यातायात प्रभारी हंसराज गुर्जर, सदर थानाधिकारी मोटाराम सहित यातायात पुलिस कर्मचारी मौजूद थे। इसी क्रम में एसपी ऑफिस में बनाये गये नवनिर्मित स्वागत कक्ष का डीआईजी यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जहां डीआईजी ने स्वागत कक्ष में बैठने वाले पुलिस अधिकारियों को आने वाले परीविादियों से जानकारी रजिस्टर में रखने के निर्देष दिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ