Type Here to Get Search Results !

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतसर में स्वेटर पाकर छात्र हुए अभिभूत




चूरू, । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजीतसर में वीरेंद्र अग्रवाल तोला (मुख्य ट्रस्टी) व श्रीमती इलादेवी गुरुकुल एजुकेशन ट्रस्ट मुंबई के आर्थिक सहयोग व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा चूरू के तत्वाधान में विद्यालय के 106 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रणसिंह लांबा ने की व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चूरू,संतोष महर्षि विशिष्ट अतिथि परमेंद्र शर्मा सहायक निदेशक संयुक्त निदेशक कार्यालय चूरु, यथावत प्रधानाचार्य गिरधारी सिंह व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य जगदीश शर्मा थे ।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की प्रार्थना कर कार्यक्रम का आगाज किया। मुख्य अतिथि महर्षि ने श्रीमती ईला देवी गुरुकुल एजुकेशन ट्रस्ट मुंबई की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सरकारी विद्यालयों में की जा रही सहायता के लिए धन्यवाद दिया साथ ही आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबंधी टिप्स बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सहायक निदेशक शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी व छात्र छात्राओ को पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करने की नसीहत दी।प्रधानाचार्य लांबा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का विश्वास दिलाया। इससे पूर्व विद्यालय की व्याख्याता पूनम सैनी, जवाहर सिंह, दयापाल पूनिया, श्रवन पारीक, अनुराग सिंह, मुनीराम बांगड़वा, अकरम खान, सुमित्रा पूनिया, ईश्वर राम मीणा, जयप्रकाश खेमका, भवानी शंकर, श्रवन कुमार, विक्रम सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रामेश्वर लाल प्रजापत ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ