Type Here to Get Search Results !

गांव गोपालपुरा में शून्य कचरा गांव अभियान शुरू




चूरू, । निकटवर्ती गांव गोपालपुरा में शून्य कचरा गांव अभियान शुरू किया गया जिसमें प्लास्टिक एवं कांच तथा डिस्पोजल आइटम को प्रत्येक गुरुवार को संकलन करने हेतु गांव के हर गली में श्रृंखला संस्थान के सौजन्य से गाड़ी घुमाई जाएगी। प्रशासक सविता राठी ने कहा कि पूरे गांव में इस गतिविधि हेतु स्वयं द्वारा घूम घूम कर प्रचार किया गया है कि प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने से गायों एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो पाएगी पच प्रकाश स्वामी ने कहा कि इस अभियान से गांव को कचरे से मुक्त करने की दिशा में सहयोग प्राप्त होगा। ग्रामीण गंगासिंह ने कहा कि हर गली में गाड़ी से कचरा संग्रहण होने से ही गांव कचरा शून्य बन पाएगा। श्रृंखला संगठन के अजय कौशिक एवं सुनीता शर्मा ने बताया कि इस प्लास्टिक एवं कांच को रीसाइक्लिंग करके पुनः काम लेने हेतु तैयार किया जाएगा। कवि हरिराम ने बताया कि ग्रामीणों में समझाइश का प्रभाव देखा जा सकता है। पूर्व के नवाचारों का प्रभाव स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर हो रहा है। धर्माराम ने कहा कि ऐसी गतिविधि होने से ग्रामीणों में स्वच्छता की आदत बनेगी। इस अवसर पर भंवराराम सारण, श्रवण पलनिया, मुन्ना मेघवाल, मोहन राम, मनोहर नाई, श्रीराम शर्मा, दीपचंद गिलड़ा, श्याम लाहोटी, भींवाराम प्रजापत, धन्नाराम मेघवाल ने योजना का प्रचार किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ