Type Here to Get Search Results !

कुतुबपुरा के कुलदीप सिंह जागावत बने अभाविप के राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रदेश संयोजक

* कुतुबपुरा के कुलदीप सिंह जागावत बने अभाविप के राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रदेश संयोजक 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जयपुर प्रांत का 61 वा प्रांत अधिवेशन सांगानेर के पूर्णिमा यूनिवर्सिटी मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा थे,अधिवेशन के घोषणा सत्र मे प्रांत अध्यक्ष डॉ जिनेश जैन ने घोषणा करते हुए चिड़ावा क्षेत्र से कुतुबपुरा गाँव के कुलदीप सिंह जागावत को राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रदेश संयोजक बनाया। इससे पहले कुलदीप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नगर सहमंत्री, जिला समिति सदस्य, जिला सोशल मीडिया संयोजक जैसे अनेक दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। वर्तमान में कुलदीप चूरू जिला संयोजक का दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।कुलदीप ने बताया की पिताजी हर क्षेत्र में करते हैं सहयोग,जिनके कारण ही कर पाता हु पूरी लगन से कार्य ,मेरा शोभाग्य है की विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन मे राष्ट्र हित मे कार्य करने का मौका मिला, मुझ  जैसे ग्रामीण परिवेश से आने वाले जैसे छोटे से कार्यकर्ता पर संगठन ने विश्वास जताया इसके लिए संगठन का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ। में अपना पूरा समर्पण और ईमानदारी से संगठन के काम को गति देने का प्रयास करुगा। शिक्षा के क्षेत्र मे अच्छा कार्य करने हेतु प्रयासरत रहूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ