दोरादास पंचायत गठन के बाद विधायक राजेन्द्र भाम्बू का भव्य स्वागत
सुशासन पखवाड़ा कार्यक्रम का ऐतिहासिक समापन
झुंझुनूं, 1 जनवरी। दोरादास को नवीन ग्राम पंचायत का दर्जा मिलने के उपरांत ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू का भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रैली के रूप में विधायक का अभिनंदन करते हुए उन्हें स्वागत स्थल तक लाया।
स्वागत कार्यक्रम के पश्चात विधायक द्वारा सूर्य जल मंदिर का विधिवत लोकार्पण किया गया। यह जनोपयोगी निर्माण उत्रासर निवासी भामाशाह एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य गणेश सिंह शेखावत द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में करवाया गया है। यह जल मंदिर ग्रामीणों के लिए पेयजल सुविधा का एक महत्वपूर्ण केंद्र सिद्ध होगा।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत पातुसरी में आयोजित सुशासन पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन अत्यंत भव्य, ऐतिहासिक एवं जनभागीदारीपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। “नव उत्थान, नई पहचान” की भावना को साकार करते हुए विधायक ने जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत पातुसरी क्षेत्र में लगभग 39 विकास कार्यों का फीता काटकर एवं पर्दा हटाकर लोकार्पण किया गया। इन विकास कार्यों से क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मुकेश कड़वासरा, सह-संयोजक बाबूलाल माहिच, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वंभर पुनिया, गणेश सिंह शेखावत, गोपाल सिंह, पवन शर्मा, सुरेन्द्र भाम्बू, अर्जुन महला सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने क्षेत्र में सुशासन, विकास और जनसेवा के प्रति सरकार एवं जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ