चूरू, । बालिका महाविद्यालय में पूर्व विधायक एवं सांसद मोहर सिंह राठौड़ लाखाऊ का जन्म शताब्दी जयंती को समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद में पूर्व चेयरमैन गोपाल बहड़़ ने कहा कि ऐसे महान पुरुष के पद चिन्हों पर चलकर युवाओं को आगे बढने की आवश्यकता है। बालिका महाविद्यालय प्राचार्या आशा कोठारी ने मोहर सिंह राठौड़ का जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। राजेश मडावेवाला ने कहा कि ऐसे महापुरुष सदियों में एक बार ही जन्म लेते हैं। चूरू जिले में विकास पुरुष के द्वारा करवाए गए जनहित कार्य, लिफ्ट कैनाल, भरतिया अस्पताल, मातृ शिशु कल्याण केंद्र, गोयनका स्कूल, शारदा स्कूल, कबीर पाठशाला, पारख बालिका स्कूल, त्रिलोक बाल विहार जो अभी केंद्रीय विद्यालय है), चूरू बालिका महाविद्यालय में पेयजल व्यवस्था, सड़कों का जाल, सैनिक बस्ती, बणीर स्मारक समिति में करीब 7 बीघा निजी जमीन जिसमें राजपूत छात्रावास बना हुआ है। इस अवसर पर पूर्व सांसद राठौड़ की मूर्ति पर अतिथियों व महाविद्यालय स्टाफ ने पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर श्यामसुंदर शर्मा, निर्मला सैनी, कविता पंसारी, इंदरचंद, रविंद्र लाटा, प्रदीप, आरती तोषाण आदि सहित स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।
पूर्व सांसद मोहर सिंह राठौड़ की मनाई जयंती
1/06/2026 10:23:00 am
0
चूरू, । बालिका महाविद्यालय में पूर्व विधायक एवं सांसद मोहर सिंह राठौड़ लाखाऊ का जन्म शताब्दी जयंती को समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद में पूर्व चेयरमैन गोपाल बहड़़ ने कहा कि ऐसे महान पुरुष के पद चिन्हों पर चलकर युवाओं को आगे बढने की आवश्यकता है। बालिका महाविद्यालय प्राचार्या आशा कोठारी ने मोहर सिंह राठौड़ का जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। राजेश मडावेवाला ने कहा कि ऐसे महापुरुष सदियों में एक बार ही जन्म लेते हैं। चूरू जिले में विकास पुरुष के द्वारा करवाए गए जनहित कार्य, लिफ्ट कैनाल, भरतिया अस्पताल, मातृ शिशु कल्याण केंद्र, गोयनका स्कूल, शारदा स्कूल, कबीर पाठशाला, पारख बालिका स्कूल, त्रिलोक बाल विहार जो अभी केंद्रीय विद्यालय है), चूरू बालिका महाविद्यालय में पेयजल व्यवस्था, सड़कों का जाल, सैनिक बस्ती, बणीर स्मारक समिति में करीब 7 बीघा निजी जमीन जिसमें राजपूत छात्रावास बना हुआ है। इस अवसर पर पूर्व सांसद राठौड़ की मूर्ति पर अतिथियों व महाविद्यालय स्टाफ ने पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर श्यामसुंदर शर्मा, निर्मला सैनी, कविता पंसारी, इंदरचंद, रविंद्र लाटा, प्रदीप, आरती तोषाण आदि सहित स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ