Type Here to Get Search Results !

शिक्षा अधिकारी नए पैरामीटर्स के अनुसार समग्र प्रयासों से शिक्षा रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाएं : सुराणा




जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की समीक्षा बैठक में शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश


चूरू, । जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार (आपणी योजना) में जिला निष्पादन समिति एवं मिड डे मील की मासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा कर शिक्षा अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण को और अधिक सुदृढ़ करें। सभी शिक्षा अधिकारी नए पैरामीटर्स के अनुसार समग्र प्रयासों से शिक्षा रैंकिंग में अपेक्षित सुधार लाएं। सभी सीबीईओ अपने ब्लॉक के प्रधानाचार्यों से समन्वय कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए शिक्षण व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार करें। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित पीएमश्री विद्यालयों का नियमित अवलोकन करें और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित पैरामीटर पर विशेष ध्यान देकर शीर्ष रैंकिंग के लिए प्रयास करें।

सुराणा ने लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम,अटल टिंकरिंग लैब एवं आरआरआर सेंटर प्रबंधन के लिए बनाई वेबसाइट का सभी ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और विद्यालयों में भी बच्चों को अधिक से अधिक उपयोग हेतु प्रोत्साहित करें।
जिला कलक्टर ने 23 जनवरी को आयोजित की जाने वाली मेगा पीटीएम के बारे में सभी सीबीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अधीनस्थ विद्यालयों में समायोजित ढंग से मेगा पीटीएम आयोजित करें। उन्होंने एमडीएम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एमडीएम में उपलब्ध बजट का विद्यालयों में बर्तन आदि खरीद करने हेतु नियमानुसार उपयोग किया जाए। जिला कलक्टर ने सिविल कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करें और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
 
जिला कलक्टर ने प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर शिक्षा की स्थिति की जानकारी लेते हुए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांकन वृद्धि, विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति एवं शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में जिला कलक्टर ने विद्यालयों में चल रही कोड चूरू, पुस्तक संवाद आदि नवाचार गतिविधियों, स्मार्ट क्लास संचालन, डिजीटल शिक्षा, खेलकूद एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों, परीक्षा परिणामों एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी की प्रगति की जानकारी ली और समुचित निर्देश दिए।  

सीडीईओ डॉ संतोष महर्षि ने बैठक कार्यवाही का संचालन करते हुए रूपरेखा प्रस्तुत की और गतिविधियों से अवगत करवाया।

इस दौरान डीईओ माध्यमिक  किशनलाल गहनोलिया, डीईओ प्रारंभिक माध्यमिक ओमप्रकाश प्रजापत, एडीपीसी सरिता आत्रेय, साक्षरता अधिकारी राजेन्द्र गहलोत सहित सभी सीबीईओ एवं शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ