Type Here to Get Search Results !

पुलिस थाना सूरजगढ़अवैध 01 देशी कट्टा व 08 जिंदा कारतूस जप्त, आरोपी अजय ऊर्फ दीपू गिरफ्तार

पुलिस थाना सूरजगढ़
अवैध 01 देशी कट्टा व 08 जिंदा कारतूस जप्त, आरोपी अजय ऊर्फ दीपू गिरफ्तार
• गिरफ्तार आरोपी द्वारा तनाव ग्रस्त अवस्था में आत्महत्या का प्रयास करते हुए अवैध हथियार को लोड किया जा रहा था, इसी दौरान हथियार अचानक चल जाने से गोली उसके बाएँ हाथ में लग गई।
• गिरफ्तार आरोपी द्वारा दो लड़कों द्वारा गोली मारने की बताई गई कहानी जांच में झूठी पाई गई।
  बृजेश ज्योती उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री विकास धींधवाल आरपीएस वृताधिकारी वृत चिड़ावा के मार्गदर्शन में श्री रणजीत सिंह सेवदा पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक अवैध देशी कट्टा मय 08 जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी अजय ऊर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया है। 
घटना व कार्यवाही विवरण :- दिनांक 28.12.2025 को मजरूब अजय उर्फ दीपू पुत्र श्री राजकुमार उर्फ सत्यवीर जाति बावरिया उम्र 23 साल निवासी काकोडा थाना सूरजगढ़ जिला झुन्झुनू द्वारा जीवन ज्योति एम्बुलेंस को फोन कर बताया कि मैं घर पर था और दो लड़के आये जो पिस्टल से फायर कर मुझे गोली मारकर चले गये। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एम्बुलेस से मजरूब को सीएचसी सुरजगढ़ लाया गया इस दौरान भी मजरूब उक्त दो लड़कों द्वारा गोली मारना बताता रहा। उसके बाद मजरूब दो दिन जैर ईलाज बीडीके अस्पताल झुन्झुनू में भर्ती रहा। जिससे उक्त घटना के सबंध मे गहनता से पुछताछ नहीं हो सकी थी। 
दिनांक 31.12.2025 को अजय ऊर्फ दीपू के बीडीके अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर थाना सुरजगढ़ द्वारा उक्त घटना के सबंध मे गहनता से पुछताछ व जांच की गई तो अजय ऊर्फ दीपू ने बताया कि मैं एक लड़की से प्रेम करता था। उससे इस्टांग्राम पर दोस्ती हो गई थी। जिसने मुझे ब्लोक कर दिया था तब मैं टेन्सन में आ गया था। मैं टेन्सन में आकर आत्महत्या करना चाह रहा था। दिनांक 28.12.2025 को सांय करीब 7 बजे मैं आत्महत्या करने के लिए अपने हथियार को लोड कर रहा था तब अचानक गोली चल गई थी जो मेरे बांऐ हाथ में लग गई थी तब मैनें हथियार को एक प्लास्टिक की थैली में डालकर कुऐ पर स्टार्टर के पास में छूपा दिया था। इसके बाद में मेरे हाथ में ज्यादा दर्द होने लगा तो मैंनें एम्बुलेंस को फोन किया था तब एम्बुलेंस हमारे घर पर आई थी तथा मुझे सरकारी अस्पताल सूरजगढ़ लेकर गई थी। मैनें उस दिन पुलिस व डॉक्टर को दो लड़कों द्वारा मेरे ऊपर फायर करना बताया था। अजय उर्फ दीपू द्वारा दौराने जांच किये गये कथनों की तस्दीक हेतु उसके मशकन पहुंचे तथा अजय उर्फ दीपू द्वारा घर के पास में स्थित ट्यूबवेल पर बिजली के पोल के पास रखे स्टार्टर के नीचे से एक प्लास्टिक की थैली निकाल कर थैली में से एक हथियार व 08 जिन्दा कारतुस पेश कर बताया कि मैंनें दिनांक 28.12.2025 को जिस हथियार से फायर किया था वो ये ही है। शख्स अजय उर्फ दीपू से उसके कब्जे में मिले हथियार बाबत लाइसेंस/अनूज्ञापत्र बाबत पूछा तो अपने पास में कोई लाईसेंस/अनूज्ञापत्र नहीं होना बताया। जिस पर एक अवैध देशी कट्टा व 08 जिंदा कारतूस जप्त किये जाकर मुलजिम अजय ऊर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर अवैध हथियार व कारतूसों के बारे मे गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
गठित टीम :-  
1. श्री रणजीत सिह सेवदा पु.नि. थाना पुलिस थाना सूरजगढ।
2. श्री प्रदीप कुमार सउनि. पुलिस थाना सूरजगढ। 
3. श्री महेन्द्र सिह एचसी 2406 पुलिस थाना सूरजगढ।
4. श्री राजकुमार कानि. 834 पुलिस थाना सूरजगढ। 
5. श्री महेश कुमार कानि. 1436 पुलिस थाना सूरजगढ।
6. श्री परमेन्द्र कानि. 464 चालक पुलिस थाना सूरजगढ।
गिरफ्तार आरोपी:- अजय उर्फ दीपू पुत्र श्री राजकुमार उर्फ सत्यवीर जाति बावरिया उम्र 23 साल निवासी काकोडा थाना सूरजगढ़।


पुलिस अधीक्षक
जिला झुन्झुनू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ